29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर हत्याकांड के आरोपित प्रभाकर िमश्र को हाइकोर्ट से मिली जमानत

दरभंगा : बहेड़ी इंजीनियर हत्याकांड में आरोपित प्रभाकर मिश्र को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. विदित हो कि 26 दिसम्बर 2015 को बहेड़ी प्रखंड में सड़क निर्माण कंपनी से जुड़े दो इंजीनियरों की हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में पुलिस ने बहेरी थाना कांड संख्या 270/2015 दर्ज किया था. अनुसंधान के क्रम […]

दरभंगा : बहेड़ी इंजीनियर हत्याकांड में आरोपित प्रभाकर मिश्र को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. विदित हो कि 26 दिसम्बर 2015 को बहेड़ी प्रखंड में सड़क निर्माण कंपनी से जुड़े दो इंजीनियरों की हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में पुलिस ने बहेरी थाना कांड संख्या 270/2015 दर्ज किया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने संतोष झा, मुकेश पाठक, प्रभाकर मिश्र, निकेश दुबे सहित अन्य लोगों को आरोपित किया था. आरोपित प्रभाकर मिश्र इस मामले में न्यायिक हिरासत में है.

दरभंगा जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा आरोपी प्रभाकर मिश्र की नियमित जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरोपित द्वारा उच्च न्यायालय पटना में जमानत अर्जी दाखिल की गयी थी. सुनवाई के पश्चात उच्च न्यायालय ने आरोपित को निचली अदालत में बंध पत्र जमा करने पर मुक्त करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें