आरएनएम उवि में नये कार्यालय का उद्घाटन
Advertisement
बच्चों के सृजनात्मक विकास में किलकारी का महत्वपूर्ण योगदान
आरएनएम उवि में नये कार्यालय का उद्घाटन दरभंगा : बच्चों के सृजनात्मक विकास के लिए किलकारी (संस्था) उत्तरदायी है. इसके माध्यम से बच्चों को सात विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है. नाटक, चित्रकला, नृत्य, संगीत, विज्ञान, जूडो-करोटे एवं बच्चों में बचत डालने की आादत सिखायी जाती है. मंदबृद्धि एवं कमजोर बच्चे का बौद्धिक विकास काफी […]
दरभंगा : बच्चों के सृजनात्मक विकास के लिए किलकारी (संस्था) उत्तरदायी है. इसके माध्यम से बच्चों को सात विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है. नाटक, चित्रकला, नृत्य, संगीत, विज्ञान, जूडो-करोटे एवं बच्चों में बचत डालने की आादत सिखायी जाती है. मंदबृद्धि एवं कमजोर बच्चे का बौद्धिक विकास काफी तेजी से ग्रोथ करता है. इसी सासेच के तहत प्रमंडल स्तरीय किलकारी बाल भवन का उद्घाटन किया गया है. रविवार को डीडीसी विवेकानंद झा ने पंडित रामनंदन मिश्र कन्या उच्च विद्यालय परिसर में उद्घाटन सत्र के दौरान यह बात कही. डीइओ सुधीर कुमार झा ने कहा कि
पूरे बिहार में यह तीसरा प्रमंडल है जहां किलकारी बिहार बाल भवन का विस्तार किया गया है. इससे पूर्व यह संस्था छोटी एकमी स्थित किराये के मकान में चल रहा था. उद्घाटन समारोह को पद्मश्री उषा किरण खां, किलकारी के निदेशक ज्योति परिहार, प्रो वीरेंद्र नारायण सिंह, सहायक डीपीओ नीरज कुमार, सहायक लेखा पदाधिकारी मो हसन रजा सहित कई स्कूलों के एचएम ने अपने विचार रखे.
गीत-नृत्य से बच्चों ने बांधा समां
उद्घाटन समारोह में उपस्थितजनों को बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अचंभित कर दिया. समारोह का संचालन राष्ट्रीय बाल श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रियंका भारती कर रही थी. तोतली वाणी में भारती की कविता सुन लोग मंत्रमुग्ध हो रहे थे. सुफी गायन की प्रस्तुति पटना बाल भवन के बच्चों द्वारा की गयी. मेरा शान तिरंगा है एवं नौजवानों उन्हें याद कर लो, जो शहीद हुए वतन के लिए रिकॉर्डिंग गीत पर नृत्य कराटे प्रशिक्षक अमरजीत के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया. इसी तरह वर्षा कुमारी एवं साथी जंग न होने देंगे प्रस्तुत किया गया. बच्चों द्वारा समारोह के अंत में किलकारी प्रार्थना की गयी. धन्यवाद ज्ञापन सहायक डीपीओ नीरज कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement