दरभंगा : सदर प्रखंड के प्रमुख उपेंद्र साहू पर अभद्र व्यवहार करने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने डीडीसी विवेकानंद झा की अध्यक्षता में जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है. यह टीम मामले की जांच करेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर श्री साहू को अयोग्य घोषित करने के लिए पंचायती राज विभाग को प्रतिवेदन भेजा जायेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
सदर प्रमुख पर प्राथमिकी
दरभंगा : सदर प्रखंड के प्रमुख उपेंद्र साहू पर अभद्र व्यवहार करने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने डीडीसी विवेकानंद झा की अध्यक्षता में जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है. यह टीम मामले की जांच करेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर श्री साहू […]
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रमुख के अभद्र आचरण के खिलाफ 24 अगस्त को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 23 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख ने अभद्र आचरण किया. इसके खिलाफ प्रखंड के कर्मियों ने थाने में आवेदन दिया है. इसी के आधार पर कांड संख्या 453/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बता दें कि बुधवार को पंचायत समिति की बैठक निर्धारित थी. प्रमुख के विलंब से आने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. दोपहर बाद प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर प्रमुख ने समिति सदस्यों को बताया कि उन्हें उचित माध्यम से बैठक की जानकारी नहीं दी गयी. साथ ही तिथि निर्धारण में भी उनकी सहमति पर
सदर प्रमुख पर
नहीं ली गयी. इससे नाराज सदस्य प्रमुख के नेतृत्व में बीडीओ कार्यालय के बाहर बैठ गये. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान आधे घंटे तक बीडीओ अपने चैंबर में बंधक बने रहे. बाद में पहुंचे सदर थानाध्यक्ष बीके यादव ने सभी को वहां से हटाया.
बताया जाता है कि इसी दौरान प्रमुख व उनके समर्थकों ने बीडीओ के साथ कहा-सुनी की थी. इससे नाराज प्रखंड कर्मी गुरुवार को काम नहीं करने पर अड़े थे. बीडीओ गंगासागर सिंह, सीओ राकेश कुमार तथा थानाध्यक्ष बीके यादव ने बीडीओ कार्यालय में बैठक की. अधिकारियों के आग्रह पर कर्मियों ने काम करना तो शुरू किया, लेकिन काला बिल्ला लगाकर विरोध जताते रहे. बाद में अधिकारी व कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर थाने में आवेदन दिया. इसमें प्रमुख के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. इसी आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अभद्र व्यवहार
का आरोप
बीडीओ व कर्मचारियों से बदसलूकी का मामला
डीएम ने डीडीसी के नेतृत्व में गठित की जांच टीम
दोषी पाये जाने पर प्रमुख हो सकते हैं अयोग्य घोषित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement