एचएम से विवाद के बाद सामने आया मामला
Advertisement
तीन रसोइया पदमुक्त साक्ष्य छुपा कर गलत तरीके से बन गयी थी रसोइया
एचएम से विवाद के बाद सामने आया मामला जाले : जोगियारा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंज कुटिर परिसर में मंगलवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक वार्ड नौ की सदस्य सह समिति अध्यक्ष बासूकी नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें विवादित रसोईया सरिता देवी, अर्चना देवी एवं शान्ति देवी द्वारा उक्त विद्यालय का […]
जाले : जोगियारा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंज कुटिर परिसर में मंगलवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक वार्ड नौ की सदस्य सह समिति अध्यक्ष बासूकी नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें विवादित रसोईया सरिता देवी, अर्चना देवी एवं शान्ति देवी द्वारा उक्त विद्यालय का मध्यान्न भोजन बंद करने तथा विद्यालय के अनुशासन नहीं मानने का आरोप लगाते हुए तीनों को पद से मुक्त करने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया. उक्त विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक रेणु सिंह का आरोप था कि शनिवार को समय पर भोजन तैयार नहीं होने पर जब सरिता देवी, अर्चना देवी एवं शान्ति देवी को देखने गई तो वे सभी आपस में बात करने मशगूल थी.
पूछने पर विवाद करने लगी और चूल्हे पर आलू चढ़ा छोड़ बिना मध्यान्न भोजन बनाये रसोई घर में ताला बंद कर चली गयी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मध्याह्न भोजन प्रखंड प्रभारी प्रभात कुमार को दी. 24 अक्तूबर को प्रभात कुमार उक्त विद्यालय पहुंचे और कमरा खुलवाकर देखा कि आलू उबलने के लिए चूल्हा पर चढ़ा हुआ था तथा चावल और दाल वैसे ही रखा हुआ था. प्रभारी ने कि जनप्रतिनिधि यथा मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच तथा आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को नियोजित नहीं किया जाना है, जबकि सरिता देवी निर्वाचन शपथ-पत्र में इसे छुपाते हुए निर्वाचित हो गई.
इस पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरिता देवी को वार्ड संख्या 11 की सदस्या हैं. उसे एक साथ दो पदों पर रहने का कोई अधिकार नहीं है तथा इस रसोइया पर साक्ष्य छुपाकर चुनाव जीतने का अभियोग गठित होने पर भी चर्चा हुई. इसमें समिति के सचिव मीरा देवी, विद्यालय प्रभारी रेणु सिंह, भूमि दाता राजेश कुमार सिंह, वरीय शिक्षक सुनीति कुमारी झा, मुन्नी देवी, रानी देवी आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement