14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

दरभंगा : लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य पथ के छोटकी एकमी में बाइक सवार अपराधियों ने बरहेत्ता निवासी प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल (37) की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. वहां से गुजर रहे सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने घटनास्थल से शंकर को एक टेंपो से डीएमसीएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. […]

दरभंगा : लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य पथ के छोटकी एकमी में बाइक सवार अपराधियों ने बरहेत्ता निवासी प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल (37) की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. वहां से गुजर रहे सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने घटनास्थल से शंकर को एक टेंपो से डीएमसीएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से

दरभंगा में प्रोपर्टी
पांच खोखे बरामद किये हैं. सभी खोखे नाइन एमएम पिस्टल के हैं. घटना में इस्तेमाल बाइक समेत सवार समस्तीपुर जिले के जितवारपुर निवासी सुनील कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शंकर मंडल की हत्या सुबह करीब 9.30 बजे अपराधियों ने की है. चार कट्ठा जमीन को लेकर दो गुटों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
इसको लेकर दूसरे पक्ष के बरहेत्ता निवासी किशोर मंडल ने सुबह कुंवर ईंट उद्योग के मालिक गिरींद्र नारायण कुंवर के पास पहुंचकर पंचायती करने की बात कही थी. उसने गिरींद्र कुंवर का मोबाइल लेकर शंकर को फोन पर पूछा कि पंचायत कब करनी है. शंकर ने कहा कि अभी आते हैं. इस बीच किशोर वहां से चला गया. शंकर अपने दोस्त रंजीत मंडल के साथ ईंट-भट्ठा मालिक श्री कुंवर के घर पहुंचा. उसने रंजीत से गुटखा लाने को कहा. रंजीत सड़क पर पहुंचा, तो किशोर ने कहा कि शंकर को बुलाओ, उससे बात करनी है. शंकर के वहां पहुंचते ही सामने की झोपड़ी से दो युवक निकलकर उसपर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. एक गोली शंकर की कनपट्टी, दूसरी पंजरा व तीसरी पेट में लगी. शंकर वहीं गिर पड़ा. कुछ देर बाद सदर एसडीपीओ वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने उसे डीएमसीएच भेजा व कई थानों को सूचित किया. विशनपुर थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल समेत एक अपराधी को पकड़ा लिया है. वहीं, अन्य की तलाश जारी है. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि जमीन विवाद में हत्या हुई है. पूरे मामले से जल्द ही पर्दा उठ जायेगा.
छोटकी एकमी गांव
में हुई घटना
बाइक सवार युवकों ने घटना
को दिया अंजाम
सदर डीएसपी ने भेजा अस्पताल डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जमीन विवाद बना घटना का कारण
बरबेत्ता गांव के रहनेवाले थे प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल
एक अपराधी गिरफ्तार, बाइक जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें