11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी में एक्सरे यूनिट का उद‍्घाटन

डीएमसीएच . चालू करने में लगे चार साल दरभंगा : डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा ने सोमवार को इमरजेंसी वार्ड में नये एक्सरे यूनिट का उद‍्घाटन किया. इसके बाद मरीजों के लिए एक्सरे जांच केंद्र को खोल दिया गया. देखते ही देखते एक्सरे यूनिट में मरीजों की लंबी कतार लग गयी. यहां सबसे पहला […]

डीएमसीएच . चालू करने में लगे चार साल

दरभंगा : डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा ने सोमवार को इमरजेंसी वार्ड में नये एक्सरे यूनिट का उद‍्घाटन किया. इसके बाद मरीजों के लिए एक्सरे जांच केंद्र को खोल दिया गया. देखते ही देखते एक्सरे यूनिट में मरीजों की लंबी कतार लग गयी. यहां सबसे पहला एक्सरे हड्डी रोग वार्ड के मरीज का हुआ.
मरीजों को मिलेगी सुविधा : अस्पताल अधीक्षक डॉ मिश्रा ने कहा कि यह नया एक्सरे यूनिट मरीजों के लिए अधिक लाभकारी साबित होगा. मरीजों को अब एक्सरे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. गंभीर मरीजों का एक्सरे ऑन द स्पॉट हो जायेगा. मरीजों को अब ग्राउंड फ्लोर से पहले फ्लोर पर नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, वरीय तकनीशियन कुलश चटर्जी, उज्जवल राज आदि उपस्थित थे.
चार सालों के बाद चालू हुई यूनिट : पुरान एक्सरे यूनिट नवंबर 2012 में ठप हो गया था. पुरानी मशीन मरम्मत लायक नहीं थी. इसके एवज में 300 एमए का मशीन 2014 में यहां आपूर्ति हुई लेकिन कई तकनीकी कारणों से मशीन नहीं चालू हो पायी. इधर डीएम चंद्रशेखर सिंह और प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा के हस्तक्षेप से मशीन को चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर करीब एक माह तक काम शुरू हुआ. एक्सरे मशीन को चालू करने के लिए डीएम ने कई बार अस्पताल अधीक्षक को हड़काया. अंतत: यूनिट का उद‍्घाटन कर मरीजों का एक्सरे किया गया.
क्या है एक्सरे प्लेट का : डीएमसीएच के अधिकारियों की उपस्थिति में मरीजों का एक्सरे शुरू हुआ, लेकिन डेढ़ दर्जन मरीजों का प्लेट डाॅक्टरों केा देखने लायक नहीं था. हड्डी रोग के डाॅक्टरों ने अधिकांश प्लेट को
रिजेक्ट कर दिया. मशीन के
इंजीनियर दीपू रंजन और मार्केटिंग मैनेजर इमरान ने बताया कि नया शमीन है एक्सपोजर एडजस्ट में दो दिन लगेगा. इसके बाद एक्सरे प्लेट ठीक से निकलने लगेगा.
क्या कहते हैं एचओडी
एचडीओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि इंजीनियर ने आश्वासन दिया है. इंजीनियर के अनुसार दो दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें