नयी दर 27 से लागू
Advertisement
ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ महंगा
नयी दर 27 से लागू दरभंगा : ड्राइविंग लाइसेंस की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. नई दर से चालान काटने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. लर्निंग लाइसेंस दो चक्का पहले 70 रुपये अब 120 रुपये, तीन चक्का एवं चार चक्का पहले 140 रुपये अब 240 रुपये, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस दो चक्का पहले […]
दरभंगा : ड्राइविंग लाइसेंस की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. नई दर से चालान काटने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. लर्निंग लाइसेंस दो चक्का पहले 70 रुपये अब 120 रुपये, तीन चक्का एवं चार चक्का पहले 140 रुपये अब 240 रुपये, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस दो चक्का पहले 340 रुपये अब 440 रुपये, चार चक्का पहले 340 रुपये अब 490 रुपये हो गयी है.
बढ़े हुए दरों को 27 अगस्त से लागू कर दिया गया है. जो वाहन स्वामी शनिवार को चालान कटाकर फार्म जमा कर दिये थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गयी थी उनका फार्म अवैध माना गया है. सवाल यह है कि यह गलती किसकी है. बिना पूर्व सूचना के ही चालान काटना शुरु कर दिया और वाहन स्वामी जो लाइसेंस बनाने कार्यालय आये थे,
सबसे ज्यादा दिक्कत यह आ रही है कि पहले पांच नंबर काउंटर पर बढे हुए दर का चालान कटावाकर फिर एक नंबर काउंटर पर पुराने दर का चालान कटवाना पर रहा है. इससे वाहन स्वामियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है. वरीय अधिकारी का कहना है कि एक से दो दिन के अंदर सॉफ्टवेयर अपटूडेट कर दिया जायेगा. वाहन स्वामियों को एक ही काउंटर से चालान मिलने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement