सदर : फोरलेन के गोपालपुर गांव के निकट मंगलवार को अहले सुबह सामानों से लदा एक 10 चक्का ट्रक 12 फीट सड़क के नीचे पलट गया. हालांकि इस घटना में चालक व खलासी बाल बाल बच गये. दोनों को हल्की चोटे आई. वहीं ट्रक में लदे सामान काफी मात्रा मे नष्ट हो गये. साथ ही ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से दो चौकीदारों को नियुक्त कर वाहन मालिक से अपना सामान खाली कर ले जाने की बात कही. जानकारी के मुताबिक 10 चक्का ट्रक नंबर WB 23 D- 6065 सामान लादकर चालक वाहन लेकर कोलकाता से दरभंगा आ रहा था. इसी बीच फोरलेन पर गोपालपुर के निकट वाहन अनियंत्रित हो जाने से पलटी मार दी.