33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश की हत्या की वजह जानने को बेचैन हैं लोग

पीिड़त के घर से चार िकलोमीटर दूर है आरोिपत का आवास सिंहवाड़ा : थाना क्षेत्र के भरवाड़ा निवासी लीला देवी के पुत्र छात्र मुकेश (8) की हत्या मामले में मुजफ्फरपुर से गिरफ्तारी को लेकर लोग हतप्रभ हैं. जितने लोग उतनी ही तरह की चर्चा क्षेत्र में हो रही है. आखिर इसने बच्चे की हत्या क्यों […]

पीिड़त के घर से चार िकलोमीटर दूर है आरोिपत का आवास

सिंहवाड़ा : थाना क्षेत्र के भरवाड़ा निवासी लीला देवी के पुत्र छात्र मुकेश (8) की हत्या मामले में मुजफ्फरपुर से गिरफ्तारी को लेकर लोग हतप्रभ हैं. जितने लोग उतनी ही तरह की चर्चा क्षेत्र में हो रही है. आखिर इसने बच्चे की हत्या क्यों की. इसके यहां हत्यारे के आने जाने का वजह क्या था. जबकि मृतक का घर से हत्यारे की घर की दूरी करीब 4 किलोमीटर है. दूसरी बात यह कि दोनों अलग अलग विरादरी के है.
फिर भी इसके यहां बराबर आना जाना होते रहता था. इन सारे सवालों का जवाब तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आयेगी. वैसे जो घटना के कारणों की चर्चा हो रही है उससे लोग सन्न हैं. गांव के पूर्व मुखिया अवधेश साह,सरपंच पति नंदकिशोर साह,सामाजिक कार्यकर्ता अतिक अहमद, शम्भू स्वर्णकार ने बताया कि इस जघन्य घटना में जो शामिल हो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
ज्ञात हो कि 18 मार्च को मासूम छात्र मुकेश को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया गया था. मृतक छात्र की मां लीला देवी ने 19 मार्च को सिंहवाड़ा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था जबकि उसके अगले दिन 20 मार्च को मृतक मुकेश का शव गायघाट थाना के सबास ईंट भट्ठा के निकट एक गड्ढे में उपलाते हुए पाया गया था.वहीं घटना के तीन महीने बाद हत्या की गुत्थी सुलझाने में सिंहवाड़ा पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. इस मामले में गिरफ्तार युवक के बयान के बाद इस घटना पर से पर्दा हटता नजर आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें