डाक बंगला रोड स्थित घर के बरामदे में सोया था श्यामदेव
Advertisement
अधिवक्ता के नौकर की गोली मार हत्या
डाक बंगला रोड स्थित घर के बरामदे में सोया था श्यामदेव सोये हुए अवस्था में मारी गयी गोली, मौके से नाइन एमएम गोली का मिला खोखा रॉयल ग्रुप ने परचा छोड़ हत्या की ली जिम्मेवारी शनिचरी थाना के बानीपट्टी भैंसही का रहनेवाला था श्यामदेव गिरी बेतिया : शहर के डाक बंगला रोड निवासी अधिवक्ता अश्विनी […]
सोये हुए अवस्था में मारी गयी गोली, मौके से नाइन एमएम
गोली का मिला खोखा
रॉयल ग्रुप ने परचा छोड़ हत्या
की ली जिम्मेवारी
शनिचरी थाना के बानीपट्टी भैंसही का रहनेवाला था श्यामदेव गिरी
बेतिया : शहर के डाक बंगला रोड निवासी अधिवक्ता अश्विनी कुमार मिश्र के नौकर की अपराधियों ने सोमवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी. गोली सोये अवस्था में सिर में मारी गयी है. मृतक शनिचरी थाना के बानीपट्टी भैंसही के 55 वर्षीय श्यामदेव गिरी बताया गया है, जो करीब 45 वर्षों से अधिवक्ता के घर नौकर का काम करता था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर रॉयल क्लासिक ग्रुप का परचा छोड़ा है, जिसमें हत्या की जिम्मेवारी ली गयी है.
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अभियान राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटनास्थल से नाइन एमएम की गोली का खोखा व रॉयल क्लासिक ग्रुप का परचा
अधिवक्ता के नौकर
बरामद किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, डाक बंगला रोड स्थित अधिवक्ता अश्विनी कुमार मिश्र का आवास है. इसी आवास में बिहार राज्य मध्याह्न भोजन समिति का जिला कार्यालय भी चलता है. अधिवक्ता का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है. अधिवक्ता का नौकर श्यामदेव गिरी प्रतिदिन के भांति सोमवार की रात काम करने के बाद खाना खा कर नीचे बरामदे में सोने आ गया. मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे अश्विनी कुमार जगे व नौकर को आवाज लगायी,
लेकिन नीचे से कोई आवाज नहीं आयी. इस पर अधिवक्ता ने रास्ते से गुजर रही एक महिला को नौकर को जगाने को कहा. जब महिला श्यामदेव को जगाने गयी, तो देखा कि उसके सिर में गोली लगी है व खून से लथपथ है. महिला ने श्यामदेव को गोली लगने की बात अधिवक्ता को बतायी. अधिवक्ता नीचे आये व पुलिस को घटना की सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement