Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर पोहद्दी गांव के लक्ष्मीपुर कृष्ण मंदिर के पीछे बगीचा में खड़े ट्रक से 79 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. चालक को गिरफ्तार करते हुए एक पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली कि तस्कर द्वारा पोहद्दी गांव के लक्ष्मीपुर टोला पर शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है. सूचना पर सअनि रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों को भेजकर छानबीन शुरू कर दी गयी. इस दौरान मंदिर के पीछे आम के बगीचे में खड़े ट्रक को पुलिस ने घेरकर जांच की तो ट्रक से रॉयल ग्रीन विदेशी शराब 750 एमएल की 40 कार्टन, 375 एमएल की 36 कार्टन व 180 एमएल की तीन कार्टून शराब बरामद की गयी. कार्टन में 1520 बोतलों में 763 लीटर विदेशी शराब थी. साथ ही स्मार्ट सिटी ट्रक (यूपी 24 बीटी-1674) जब्त कर चालक राजस्थान के जालौर निवासी सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है