मोटी रकम वसूल रहे निजी विद्यालय
Advertisement
लूट की छूट. डेढ़ से दो गुना मासिक फीस में बढ़ोतरी, अभिभावक परेशान
मोटी रकम वसूल रहे निजी विद्यालय दरभंगा : जिले के छोटे-बड़े करीब दो सौ विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब एक लाख छात्रों से अगली कक्षा में पुनर्नामांकन (रि-एडमिशन) के नाम पर प्रति छात्र 20 से 25 हजार वसूले जा रहे हैं. नये एत्र की शुरूआत हो चुकी है, किंतु पुनर्नामांकन का खेल अभी भी जारी […]
दरभंगा : जिले के छोटे-बड़े करीब दो सौ विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब एक लाख छात्रों से अगली कक्षा में पुनर्नामांकन (रि-एडमिशन) के नाम पर प्रति छात्र 20 से 25 हजार वसूले जा रहे हैं.
नये एत्र की शुरूआत हो चुकी है, किंतु पुनर्नामांकन का खेल अभी भी जारी है. स्कूलों के फीस नोटिस लिए अभिभावक स्कूलों पर पहुंच रहे हैं. बढ़ी हुई राशि में कमी का गुहार लगा रहे हंैं, किंतु स्कूल प्रबंधन के कान पर जूं रेंगता नहीं दिख रहा है. मध्यमवर्गीय परिवार में नौकरी पेशा वाले अभिभावकों पर इनकम टैक्स में कटौती की दोहरी मार कमर तोड़ रहा है. उनका मार्च-अप्रैल का बजट बिगड़ता जा रहा है. वहीं अन्य तबका जिनकी सालाना बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की मानसिकता रूला रहा है. मोटी रकम की जुगाड़ मंे लगे हैं. किताब-कॉपी, ड्रेस, जूता, टाइ, बैग आदि का बाजार सजा हुआ है,
जहां से ज्यादा कीमत में खरीद की मजबूरी अभिभावकों के लिए जब पर भारी पड़ रहा है. जिनके घर में दो-तीन बच्चे पढ़ने वाले हैं, उन्हें तो रकम जुटाना मुश्किल हो रहा है. प्रत्येक वर्ष फरवरी-मार्च से पूर्व इसके विरोध में आवाज उठाने कोई न कोई आगे आता है, किंतु आजतक इसपर लगाम नहीं लगने से नियती मानकर निजी स्कूलों के मनमानी के आगे प्रत्यक वर्ष इतने अभिभावक जेब लुटाने पर मजबूर हैं. वहीं दूसरी ओर निजी विद्यालयों का भवन दिन दुना प्रगति पर है.
ड्रेस में बदलाव का सिलसिला बदस्तूर जारी : स्कूल ड्रेस में बदलाव का सिलसिला बदस्तूर जारी है. साल दो साल पर ज्यादातर स्कूलों में किसी न किसी कक्षा के ड्रेस में बदलाव कर दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement