सिंहवाड़ा : पेट्रोल पंप कर्मी को मंगलवार को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. इस मामले में पीडि़त के बयान पर कांड अंकित किया गया है. जानकारी के अनुसार सिंहवाड़ा उत्तरी निवासी विन्देश्वर भगत के पुत्र रमण भगत नित्य की तरह मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल डिलीवरी का कार्य कर रहा था कि रामपुरा निवासी अवधेश पाण्डेय का पुत्र कुमार प्रियदर्शी पम्प पर पहुंचे. किसी बात को लेकर उससे पहले गाली गलौज करने लगा. इसके बाद दो-तीन साथियों को बुलाकर लोहे के रॉड से सिर पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मीओ का ईलाज सिहंवाड़ा पीएचसी में डॉ. प्रेमचंद ने उसका उपचार किया. इसको लेकर सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इनके द्वारा दिए आवेदन केअनुसार वह पम्प पर तेल डिलीवरी का काम कर रहा था कि उक्त आरोपित अपने टाटा सफारी लेकर पम्प पहुंचा. जहां वह गाड़ी खड़ा किया वहां स्टाफ नहीं था. मंै जहां तेल दे रहा था, वहां बुलाया. इसी बात पर गाली-गलौज की. बाद में साथियों को बुलाकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही चालीस हजार रूपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए सिंहवाड़ा थाने में कांड संख्या 51/17 दर्ज कराया है. पुलिस ने टाटा सफारी जेएच05 आर-1225 को जब्त कर लिया है एवं आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मंे भेज दिया.