23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: प्रदेश के ट्रेनिंग कॉलेजों के 772 व्याख्याता सूबे के 3088 स्कूलों को बनाएंगे आदर्श

Darbhanga News:ट्रेनिंग कॉलेजों के फैकल्टी मेंबर अब स्कूलों का अनुश्रवण करेंगे तथा संबंधित विद्यालयों को शैक्षिक अनुसंधान देंगे.

Darbhanga News: अशोक गुप्ता. दरभंगा. ट्रेनिंग कॉलेजों के फैकल्टी मेंबर अब स्कूलों का अनुश्रवण करेंगे तथा संबंधित विद्यालयों को शैक्षिक अनुसंधान देंगे. अपने जिम्मे के विद्यालयों को आदर्श बनाने का प्रयास करेंगे. एससीइआरटी ने सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के व्याख्याताओं को शिक्षा की गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों में गुणवत्ता सुधार से संबंधित अनुसमर्थन एवं अनुश्रवण की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. एससीइआरटी के निदेशक विनायक मिश्र ने जारी आदेश में कहा है कि कार्यरत शिक्षकों का सेवाकालीन आवासीय प्रशिक्षण अनवरत संचालित है. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों द्वारा विद्यालय शिक्षण की संस्कृति में बदलाव के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है. प्रशिक्षित शिक्षकों के शिक्षक की प्रभावशीलता का अवलोकन करने एवं विद्यार्थियों में सीखने के स्तर का अवलोकन करने तथा सेवाकालीन प्रशिक्षण की सार्थकता के संदर्भ में विद्यालयों का अनुश्रवण आवश्यक है. अनुश्रवण व्यवस्था सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, आधारभूत संरचना, शैक्षणिक, पाठ्य सहगामी गतिविधियां एवं वर्ग संचालन का भी सघन अनुश्रवण जरूरी है. इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निदेशक ने सभी ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्याता को एक उच्च विद्यालय, एक मध्य विद्यालय एवं तीन प्राथमिक विद्यालय आवंटित किए हैं. इन विद्यालयों का सप्ताह में कम से कम एक बार अनुश्रवण एवं शैक्षिक अनुसमर्थन के निर्देश दिए हैं. शिक्षकों के साथ मित्रवत व्यवहार करने को कहा है तथा विद्यालय को आदर्श बनाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में 772 व्याख्याताओं को 3088 स्कूलों का अनुश्रवण की जिम्मेवारी सौंपी गई है.

इन बिंदुओं पर होगा विद्यालयों का अनुश्रवण

ट्रेनिंग कॉलेजों के फैकल्टी मेंबर शारीरिक, संगीत, नृत्य एवं ललित कला के शिक्षकों के वर्ग का अवलोकन करेंगे. चेतना सत्र एवं विद्यालय गतिविधियों का संचालन करेंगे. समय सारणी का पालन एवं पेटीएम का आयोजन, विद्यालयों के भवन की स्थिति, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल का मैदान, आइसीटी लैब, एफएलएन किट, टीएलएम की उपलब्धता एवं नियमित उपयोग के साथ विद्यार्थियों के पास पाठ्य पुस्तक एवं नोटबुक की उपलब्धता. विद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का निर्माण एवं क्रियान्वयन. परीक्षा का आयोजन, उत्तर पुस्तिकाओं एवं गृह कार्य का नियमित मूल्यांकन, देवेंद्र सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन के अलावा शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित अन्य कार्य देखेंगे.

डायट के व्याख्याता इन विद्यालयों का करेंगे अनुश्रवण

कलीमुल्लाह- एमएल एकेडमी, मध्य विद्यालय बलभद्रपुर, आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय, प्राथमिक विद्यालय फकीरा खान कन्या एवं अभंडा.

कंचन कुमारी- मारवाड़ी हाइस्कूल, मध्य विद्यालय खाजासराय एवं भीगो तथा प्राथमिक विद्यालय बाकरगंज इंटीरियर एवं किलाघाट कॉलोनीप्रदीप कुमार प्रसाद- एमएआरएम हाइस्कूल, मध्य विद्यालय पंडासराय एवं बेंता बालक, प्राथमिक विद्यालय सराय सत्तार खान एवं सेनापत

प्रमोद कुमार प्रजापति- डॉ राजेंद्र प्रसाद कन्या उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय बेंता कन्या एवं स्टेशन रोड लहरियासराय.

प्रवीण कुमार सिंह- सुंदरपुर बेला उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय बाकरगंज उर्दू एवं गंगा सागर, मध्य विद्यालय मिश्र टोला एवं दिलदारगंज.

प्रेमलता कुमारी- उच्च विद्यालय आरएस टैंक लहेरियासराय, मध्य विद्यालय बेलवागंज एवं मदारपुर, प्राथमिक विद्यालय करमगंज गर्ल एवं बाजितपुर गर्ल.

राजेश कुमार- एमकेपी विद्यापति हाइस्कूल, मध्य विद्यालय करमगंज एवं रहमगंज, प्राथमिक विद्यालय अललपट्टी उर्दू एवं सतिहारा टोला.

रश्मि झा- रामनंदन मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय महाराजगंज गर्ल एवं भगवान दास कन्या, प्राथमिक विद्यालय बेला शंकर कन्या एवं बलभद्रपुर नवटोलिया.

रोमिला टेटे- सर्वोदय हाइस्कूल गंगासागर, मध्य विद्यालय स्वर्णलता खर्गा एवं रहुल्लागंज बालक, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मी सागर कन्या एवं बेंता गर्ल्स उर्दू.

संजय चौधरी- मुकुंदी चौधरी हाइस्कूल, मध्य विद्यालय सत्तार खान एवं शमशेर गंज, प्राथमिक विद्यालय फैजुल्ला खान एवं पुलिस स्टेशन.

संतोष कुमार- राज हाइस्कूल, मध्य विद्यालय दोनार एवं बाजितपुर, प्राथमिक विद्यालय पुरानी मुंसफी एवं बंगालगढ़ फकीराना उर्दू.

सत्यजीत राय- मध्य विद्यालय कटहलबाड़ी, मौलागंज उर्दू, सैदपुर, बेला शंकर एवं प्राथमिक विद्यालय रहमगंज उर्दू.

उमेश कुमार राजेश- मध्य विद्यालय अलफगंज, राजेंद्रपुरी, लक्ष्मी सागर, बेला दुल्लाह एवं प्राथमिक विद्यालय शेर मोहम्मद.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel