जूनियर डॉक्टरों के पदस्थापन में फेरबदल विशेष डिग्री के आधार पर विभागों में योगदान करने का आदेश जारीदरभंगा. डीएमसीएच में नव पदस्थापित 22 जूनियर डॉक्टरों के विभागों में सोमवार को फेरबदल कर नयी सूची जारी की गयी. इसमें जूनियर डॉक्टरों को उनके विशेष डिग्री के आधार पर विभागों में योगदान करने को कहा गया है. इसके पूर्व इन डॉक्टरों को विशेष डिग्री के आधार पर विभागों का बंटवारा नहीं किया गया था. नये आदेश के अनुसार डा. सुरैया तरन्नुम, डा. कंचन कु मारी और डा. रिचा राज का स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग, डा. शिल्पी चौहान, डा. देवानंद कुमार, डा. शैलेंद्र कु मार यादव, डा. ऋचा शर्मा और डा. पंकज कुमार को इमरजेंसी वार्ड के नियंत्रण कक्ष में योगदान देना है. डा. ललन प्रसाद साह को स्त्री एवं प्रसव विभाग के आइसीयू, डा. रत्नेश कु मार और डा. श्वेता चंद्र को सर्जरी आइसीयू, डा. आलोक हिमांशु और डा. प्रशांत कुमार को मेडिसीन आइसीयू में योगदान का आदेश जारी किया गया है. डा. श्रवण कु मार सिंह को हड्डीरोग विभाग, डा. आर इसमत निसार को मनोरोग विभाग, डा. संजय कुमार को शिशु रोग विभाग, डा. राजू कुमार को नेत्र रोग विभाग और डा. स्मृति रानी को ईएनटी विभाग में पदस्थापित किया गया है. डा. राखी कुमारी को क्लिनिकल पैथोलॉजी, डा. कृष्ण कुमार को शिशु रोग विभाग, डा. रविशंकर कुमार को चर्म एवं रति रोग विभाग और डा. रेखा कुमारी को एफएमटी विभाग में योगदान करने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
जूनियर डॉक्टरों के पदस्थापन में फेरबदल
जूनियर डॉक्टरों के पदस्थापन में फेरबदल विशेष डिग्री के आधार पर विभागों में योगदान करने का आदेश जारीदरभंगा. डीएमसीएच में नव पदस्थापित 22 जूनियर डॉक्टरों के विभागों में सोमवार को फेरबदल कर नयी सूची जारी की गयी. इसमें जूनियर डॉक्टरों को उनके विशेष डिग्री के आधार पर विभागों में योगदान करने को कहा गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement