आरटीपीएस काउंटरों पर नियमित होगी छापेमारी समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी डीएम ने दिया निर्देशफोटो. 2 व 3परिचय. बैठक में निर्देश देते प्रभारी डीएम सह डीडीसी विवेकानंद झा व उपस्थित पदाधिकरी.दरभंगा. आरटीपीएस काउंटरों की कार्यसंसकृति को सही करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख आख्तियार लिया है. सोमवार को उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित डा. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में इसके लिए नियमित छापेमारी का निर्देश दिया गया. इसमें सर्वप्रथम न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. साथ ही आरटीपीएस की समीक्षा के क्रम में प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को आरटीपीएस काउन्टरों पर नियमित छापामारी करने का निर्देश दिया गया. सभी बूथों पर मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवसआगामी 25 जनवरी को मनाये जानेवाले छठे राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर यह मनाया जाएगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं युवा मतदाताओं, नि:शक्त-जनाें, तृतीय जेन्डर, सेवा मतदाता, एनआरआई मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ऐसे मतदान केन्द्रों के समारोह में भाग लेेंगे. जिन मतदान केन्द्रों पर अधिकतम संख्या में नवपंजीकृत निर्वाचक होंगे उनका अभिनन्दन भी किया जायेगा. प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जायेगा. जिला स्तर पर प्रतियोगिता में विजयी युवाओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिया जायेगा. इसका पूरा ब्यौरा जिला के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाईड पर प्रकाशित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रमुख उद्देश्य निर्वाचक सूची में लिंग अनुपात अन्तर को कम करना है. विशेषकर युवा महिलायें जिनकी उम्र 18 से 20 आयु वर्ग की है, उनको मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. जिला के सभी कार्यालय प्रधान अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को मतदाताओं शपथ दिलवायेंगे.21 को जिला में डीएम करेंगे मद्य निषेध अभियान की शुरुआतमौके पर श्री झा ने मद्य निषेध को लेकर कहा कि आगामी 21 जनवरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मद्य निषेध अभियान का शुभारंभ पटना में किया जायेगा. जिला में मद्य निषेध अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी अपराहृन 2़ बजे करेंगे. इसके लिए ड ीएमसीएच के ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित होगा. इसके बाद जीविका एवं साक्षरता कला जत्था के कलाकारों के द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया जायेगा. ऑडिटोरियम में सीएम के अभियान की शुरुआत पर होनेवाले कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था रहेगी. इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में जिला स्तर के पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी, साक्षरता कार्यकर्त्ता आदि सम्मलित होंगे. मद्य निषेध अभियान के लिए 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के समारोह में मद्य निषेध से संबंधित झांकी भी दिखायी जायेगी एवं संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी इस विषय पर गीत, नाटक, चित्र प्रर्दशनी आदि प्रर्दशित की जायेगी.
आरटीपीएस काउंटरों पर नियमित होगी छापेमारी
आरटीपीएस काउंटरों पर नियमित होगी छापेमारी समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी डीएम ने दिया निर्देशफोटो. 2 व 3परिचय. बैठक में निर्देश देते प्रभारी डीएम सह डीडीसी विवेकानंद झा व उपस्थित पदाधिकरी.दरभंगा. आरटीपीएस काउंटरों की कार्यसंसकृति को सही करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख आख्तियार लिया है. सोमवार को उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement