सांसद ने की रेलवे की प्रगति की पड़ताल दरभंगा जंकशन का निरीक्षण कर देखी जमीनी हकीकत सुविधा विस्तार पर जताया संतोष फोटो संख्या- 11परिचय- जंकशन का निरीक्षण करते सांसद कीर्ति आजाद साथ में रेल अधिकारी व उनके समर्थक. दरभंगा. सांसद कीर्ति आजाद ने रविवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण किया. पिछले वर्ष जंकशन के विकास के लिए रखी गयी मांग व दिये गये सुझाव के आलोक में उन्होंने इस क्रम में जमीनी पड़ताल की. कहा कि वे रेलवे की प्रगति से संतुष्ट तो नहीं हैं, लेकिन स्थिति संतोषप्रद है. संध्याकाल अपने समर्थकों के साथ जंकशन पहुंचकर सांसद ने सबसे पहले प्लेटफार्म एक के उत्तरी छोर पर बन रहे ट्रॉली पाथ को देखा. प्लेटफार्म एक पर बदले जा रहे कोटा स्टोन तथा शेड की मरम्मत कार्य का जायजा लिया. इस दौरान पूछताछ कार्यालय में पहुंचे. वहां मैथिली में उद्घोषणा नियमित रूप से करने को कहा. पेय एंड यूज शौचालय की साफ-सफाई देखी. इसी दौरान नवीन कुमार मिश्र तथा गुलजार नाम के दो सख्स ने शौचालय संचालक के द्वारा निर्धारित दर से कई गुणा अधिक राशि लेने की उनसे शिकायत की. नवीन ने जहां दो रुपये की जगह शौचालय के लिए दस रुपये लेने का आरोप लगाया, वहीं गुलजार ने कहा कि नि:शुल्क पेशाब के लिए भी उससे दस रुपये वसूल लिये गये. सांसद ने संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने स्थिति में सुधार लायें, अन्यथा ब्लैकलिस्टेड भी हो सकते हैं. इधर जानकार सूत्रों की मानें तो रेलवे ने इन दो यात्रियों की शिकायत पर जुर्माना करने की कवायद शुरू कर दी है. सांसद ने इंटी ग्रेटेड इंक्वायरी के लिए चयनित पुराने यूटीएस भवन की बदहाल स्थिति पर भी आपत्ति दर्ज करायी. उन्होंने इसे व्यवस्थित व साफ-सुथरा रखने को कहा. फुड प्लाजा गये. वहां का मुआयना किया. यूटीएस टिकट काउंटर में यात्रियों से परेशानी के बाबत पूछा. इसी बीच टिकट के लिए कतार में खड़े एक यात्री ने सीतामढ़ी के लिए पूर्वाह्न 11 बजे के बाद सीधे शाम छह बजे सवारी गाड़ी मिलने से होनेवाली परेशानी से अवगत कराया. साथ ही दोपहर में अतिरिक्त सवारी गाड़ी की मांग रखी. उन्होंने बाहरी परिसर से जोड़ने के लिए बनरहे फूट ओवर ब्रिज के निर्माण स्थल का जायजा लिया. साथ ही यूटीएस भवन के सामने यात्रियों के बैठने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया. इस क्रम में उन्होंने पूछने पर बताया कि जंकशन पर बेंच तथा शेड के निर्माण के लिए उन्होंने अपने कोष से 60 लाख दिये थे. साथ ही दोहरीकरण की जानकारी भी लेने आये थे. श्री आजाद ने कहा कि टिकट काउंटर पर यात्रियों ने सुविधा बेहतर होने की बात बतायी है. स्टेशन की व्यवस्था संतोषप्रद दिखी है. मौके पर स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजेश रंजन श्रीवास्तव के अलावा सीआरएस श्याम नंदन प्रसाद, सीटीटीआइ पवन सिंह सहित कई रेलकर्मी मौजूद थे. साथ ही मदन झा, मिथिलेश चौधरी, अवधेश झा, राजू सिंह, प्रदीप गुप्ता समेत दर्जनों समर्थक उनके साथ थे.
BREAKING NEWS
सांसद ने की रेलवे की प्रगति की पड़ताल
सांसद ने की रेलवे की प्रगति की पड़ताल दरभंगा जंकशन का निरीक्षण कर देखी जमीनी हकीकत सुविधा विस्तार पर जताया संतोष फोटो संख्या- 11परिचय- जंकशन का निरीक्षण करते सांसद कीर्ति आजाद साथ में रेल अधिकारी व उनके समर्थक. दरभंगा. सांसद कीर्ति आजाद ने रविवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण किया. पिछले वर्ष जंकशन के विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement