14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महासंघ ने खोला शक्षिण केंद्र

महासंघ ने खोला शिक्षण केंद्र फोटो संख्या- 13परिचय- फीता काटकर शिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते अध्यक्ष. दरभंगा. बाबा साहेब अंबेदकर डोम महासंघ के द्वारा महिला एवं असहाय बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षण केंद्र खोला गया. रविवार को डीएमसीएच के टीबीडीसी रोड में खोले गये इस केंद्र का उद्घाटन महासंघ के अध्यक्ष किशोर कुमार मल्लिक ने […]

महासंघ ने खोला शिक्षण केंद्र फोटो संख्या- 13परिचय- फीता काटकर शिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते अध्यक्ष. दरभंगा. बाबा साहेब अंबेदकर डोम महासंघ के द्वारा महिला एवं असहाय बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षण केंद्र खोला गया. रविवार को डीएमसीएच के टीबीडीसी रोड में खोले गये इस केंद्र का उद्घाटन महासंघ के अध्यक्ष किशोर कुमार मल्लिक ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में सबसे पिछड़ा हुआ समाज डोम है. शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से काफी कमजोर है. इस समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षा के साथ-साथ नशामुक्ति एवं बाल विवाह रोकने जैसे कार्य महासंघ कर रही है, जिससे इस समाज के लोग भी ऊपर उठ सके. केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा इस समाज के उत्थान के लिए भले ही बड़ी-बड़ी बातें की जाती हो पर जमीनी स्तर पर उसका लाभ समाज के लोगों को नहीं मिल पाता. इससे पहले भी महासंघ ने सैदनगर में केंद्र खोला था जहां इस समाज के बच्चे एवं बच्चियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर कर्ण कुमार मल्लिक, अविनाश कुमार मल्लिक, विनोद कुमार, श्रवण मल्लिक, रामू मल्लिक, रंजीत कुमार मल्लिक, गणेश, चंदन, शत्रुघ्न, रिंकू, फकीरा, महेश, प्रमोद, सुरेंद्र, राजेश, ललित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें