ग्राम पंचायतों के वार्डों मेें वार्ड सभाश्रम बजट, एसआरडीपी एवं जीपीडीपी निर्माण को ले होगी सभाएंदरभंगा. ग्रामीण विकास विभाग (जीविका एवं मनरेगा) एवं पंचायती राज विभाग के अभिशरण से मनरेगा अंतर्गत श्रम बजट, राज्य ग्राम विकास योजना (एसआरडीपी) एवं ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों में त्रि दिवसीय वार्ड सभा एवं एक दिनी ग्राम सभा करने का निर्देश डीएम ने दिया है. डीआरडीए को भेजे पत्र में 12 जनवरी से आरंभ हो रहे वार्ड सभा में पंचायत प्रतिनिधियों की मौजुदगी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं वार्डों में वार्ड सभा के लिए अलग अलग तिथियां निर्धारित की गयी है. 323 ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों में 5 फरवरी तक वार्ड सभा पूरी कर लेने का निर्देश है. इसकी मॉनिटरिंग के लिये जिलास्तरीय अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है. 9 से 11 तक आयोजित होगी ग्राम सभाउपरोक्त योजनाओं को लेकर 9 फरवरी से 11 फरवरी तक जिले के 323 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें पंचायत सचिवों की उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश डीएम ने बीडीओ को दिया है. इस ग्राम सभा में मनरेगा कर्मी, जीविका के प्रखंड प्रतिनिधि सहित पंचायत के मुखिया, उप मुखिया आदि मौजूद रहेंगे. सभा में स्थानीय जिला परिषद सदस्य को भी मौजूद रहने का निर्देश दिया गया. इस बावत पत्र भी जारी किये गये हैं. जारी निर्देश में कहा गया है कि 10 मार्च तक राज्य ग्राम विकास योजना एवं ग्राम पंचायत विकास योजना राज्य स्तर पर तैयार कर ली जायेगी. तीन दिनों तक चलेगा अभियानपहले दिन योजनाओं के बारे मेेें घूम घूम कर ग्रामीणों को बताया जायेगा. बीपीटी सदस्य अपना परिचय, सामाजिक मानचित्र बनायेंगे. सामुदायिक प्रपत्र तैयार कर ली गयी योजनाओं का संक लन किया जायेगा. दूसरे दिन घर घर जाकर व्यक्तिगत एसईसीसी डाटा के साथ सर्वे करना एवं एबीसीडीईएफ प्रपत्रों को भरा जायेगा. इस दिन मनरेगा के लिए व्यक्तिगत येाजनाओं के लिए आवेदन पत्र लेना और योजनाओं को लेना, 14 वीं वित्त आयोग में प्राप्त होनेवाली राशि से चलायी जानेवाली योजनाओं का चयन होगा. तीसरे दिन मनरेगा के तहत व्यक्तिगत योजनाअेां के लिए आवेदप पत्र लेना, योजनाओं का संकलन, जीपडीपी योजनाओं का सूचीकरण, मनरेगा श्रम बजट के अनुसार 2016-17 की वार्षिक कार्ययोजना ली जायेगी.
BREAKING NEWS
ग्राम पंचायतों के वार्डों मेें वार्ड सभा
ग्राम पंचायतों के वार्डों मेें वार्ड सभाश्रम बजट, एसआरडीपी एवं जीपीडीपी निर्माण को ले होगी सभाएंदरभंगा. ग्रामीण विकास विभाग (जीविका एवं मनरेगा) एवं पंचायती राज विभाग के अभिशरण से मनरेगा अंतर्गत श्रम बजट, राज्य ग्राम विकास योजना (एसआरडीपी) एवं ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों में त्रि दिवसीय वार्ड सभा एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement