9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक प्रपत्र के अनुरूप होगी वार्डसभा

मानक प्रपत्र के अनुरूप होगी वार्डसभा बजट पूर्व पहली बार वार्डों में होगी सभा प्रपत्र में वार्डसभा में 11 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगीसभी प्रोपर्टी से होल्डिंग टैक्स की हो नियमित वसूलीदरभंगा. वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट की तैयारी से पूर्व शहर के सभी वार्डों में वार्ड सभा करने के लिए राज्य सरकार ने कार्यवाही […]

मानक प्रपत्र के अनुरूप होगी वार्डसभा बजट पूर्व पहली बार वार्डों में होगी सभा प्रपत्र में वार्डसभा में 11 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगीसभी प्रोपर्टी से होल्डिंग टैक्स की हो नियमित वसूलीदरभंगा. वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट की तैयारी से पूर्व शहर के सभी वार्डों में वार्ड सभा करने के लिए राज्य सरकार ने कार्यवाही का मानक प्रपत्र भेजा है. इस प्रपत्र में वार्डसभा में 11 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. बजट पूर्व वार्डसभा कर उसकी कार्यवाही के अनुरूप बजट में प्रावधान करने का कार्य पहली बार नगर निकायों में शुरू किया गया है. सूत्रों के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग ने वार्डसभा की बैठक की कार्यवाही संबंधी जो मानक प्रपत्र भेजा है, उसके अनुसार स्वच्छता के तहत वार्ड के सभी घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह कर उसे वाहनों से संग्रह स्थल तक ले जाना है. वार्ड के सार्वजनिक स्थानों, पथों पर नियमित रूप से प्रतिदिन सफाई संबंधी विवरणी पर सभा में चर्चा की जायेगी तथा लोगों के विचार को दर्ज किया जाना है. हर घर पहुंचे नल-जल हर घर नल-जल के तहत सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी घरों तक नल द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करायी जाय. वर्तमान में जिस वार्ड में जलापूर्ति की व्यवस्था है या नहीं, आमसभा में इसपर चर्चा कर उसे कार्यवाही में अंकित करें. सबके लिए शौचालय अनिवार्य है. इसके लिए सरकार शौचालय विहीन परिवारों को 12 हजार रुपये सहायता अनुदान भी दे रही है. वार्डसभा में उपस्थित लोगों के बीच इसकी जानकारी देकर यह सुनिश्चित करें कि एक भी व्यक्ति यहां शौचालय विहीन नहीं रहे. जिस व्यक्ति के पास शौचालय बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें सामुदायिक शौचालय से जोड़ा जाय. सबको मिले आवाससबके लिए आवास पर चर्चा कर नगर निकाय की ओर से गृहविहीन परिवारों की तैयार की जा रही सूची को वार्डसभा में पढ़कर सुनावें. इसमें जो गलत नाम हों उसे सर्वसम्मति से हटा दें तथा जो छूटे हुए नाम हैं, उसे अंकित करें ताकि उस वार्ड में कोई गृहविहीन न रहे. हर घर तक पक्का रोड देने का सरकार ने निर्णय लिया है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए वैसे सड़कों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करें जिन्हें पक्काकरण करना है. जलजमाव से वार्ड को मुक्त करने के लिए जिन सड़क के किनारे नाले का प्रावधान आवश्यक है, उसे अंकित करें. पार्क एवं हरे क्षेत्र के विकास तथा उसके रखरखाव पर भी वार्डसभा में चर्चा हो. यदि वैसे कोई स्थल नहीं है तो प्रस्ताव पारित कर उसके लिए नगर निकाय को भेजें. स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूरे वार्ड में मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक करनी है. यदि जो सड़क स्ट्रीट लाइट से वंचित है, उसे सूचीबद्ध करें. सरकारी भवन में खोलें कार्यालयवार्ड में कार्यालय की स्थापना के लिए किसी सरकारी भवन को चिन्हित कर उसपर प्रस्ताव पारित करें. यदि वैसा सरकारी भवन नहीं हो तो किसी उपयुक्त स्थल का चयन कर उसपर कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भेजें. राजस्व संग्रहण के तहत वार्ड के सभी प्रोपर्टी से होल्डिंग टैक्स की नियमित वसूली करनी है. इसकी चर्चा वार्डसभा में कर राजस्व वृद्धि की योजना भी बनावें. सरकार से भेजें. इस कार्यवाही के मानक प्रपत्र में बताया गया है कि वार्डसभा में लिये गये निर्णय की एक प्रति नगर आयुक्त को तथा दूसरी प्रति संबंधित वार्ड के पार्षद को देंगे. इस वार्डसभा के आधार पर चिन्हित कार्यों एवं विकास कार्यक्रम की वार्षिक कार्ययोजना में शामिल करने के लिए उसे निगम बोर्ड की बैठक में पार्षद एवं नगर आयुक्त की ओर से रखा जायेगा. इस तरह कार्यों में पारदर्शिता एवं वार्डोें का चतुर्दिक विकास के लिए सरकार की यह अनोखी पहल है. अब देखना है कि वार्डसभा से लेकर कार्यवाही संबंधी विवरणी किस रूप में तैयार की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें