कैंपस- संयुक्त छात्र मोर्चा ने विवि पर किया प्रदर्शन कुलपति का फूंका पुतलापुलिस के साथ छात्रों की हुई नोक झोंकनामजद सभी अभियुक्तों की कर रहे गिरफ्तारी की मांगफोटो- 9, 10, 12 व 14परिचय- 9- प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकती पुलिस10- बीच सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते छात्र12- पुलिस से बहस करते छात्र14- सड़क पर आगजनी करते प्रदर्शनकारी छात्रदरभंगा. छात्र नेता की पिछले दिनों हुई पिटायी के विरोध में छात्र संगठन का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा. बोल रे साथी हल्ला बोल, भर गया… हल्ला बोल. शेष नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करो आदि नारा लगाते हुए संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्रों का जुलूस लनामिवि मुख्यालय को बंद करवाने के लिए छात्रसंघ कार्यालय से चला जो भोगेंद्र झा चौक होते हुए ज्योंही विवि परिसर में प्रवेश किया कि पुलिस छावनी में तब्दील विवि परिसर में तैनात जिला पुलिस बल उनके साथ हो लिया. ज्यों ज्यों जुलूस विवि मुख्यालय की ओर आगे बढ़ता गया, त्यों त्यों परिसर में जहां तहां तैनात पुलिस गोलबंद होकर प्रदर्शनकारियों को अपने घेरे में लेते गयी. विवि मुख्यालय का चौरंगी स्थित मेन तीनों गेट एवं इंद्रभवन मैदान की तरफ स्थित प्रवेश द्वार का गेट पहले से ही सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया था. इससे पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में सफलता मिली. करीब एक घंटे तक पुलिस आंदोलनकारी छात्रों का आक्रोश झेलती रही. बंद करवाने के लिए विवि के प्रशासनिक भवन की ओर रुख किये प्रदर्शनकारियों के जुलूस को विवि के धरनास्थल की ओर कर दिया. प्रदर्शनकारी छात्र कुछ देर तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. उसके बाद छात्र धरनास्थल के निकट टायर जला कर नारेबाजी करते हुए धीरे धीरे पुन: मुख्यालय की ओर रुख करते हुए बैरियर तक पहुंचे तो पुलिस पुन: सतर्क हो गयी. तबतक उन प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए चार पुलिस गाड़ी मंगवा ली गयी थी. धीरे धीरे सभी गाड़ी में भरकर सभी को लेकर विवि थाना पहुंची. वहां करीब डेढ़ घंटे तक थाना पर रोके रखा और गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों की सूची बनाकर उन्हें सद हिदायत के साथ छोड़ दिया कि अब विवि बंद करने नहीं जाओगे. इसमें सर्किल इंस्पेक्टर रमेश दूबे के अलावा लनामिवि, लहेरियासराय, सदर थान के अलावा मब्बी एवं बेंता ओपी की पुलिस मौजूद थी. इधर विवि में कार्यालय तो खुला, कर्मी भी मौजूद रहे लेकिन छात्र एवं अन्य व्यक्ति न के बराबर दिखे. प्रदर्शनकारियों की माने तो करीब 100 छात्रों ने इस आंदोलन में गिरफ्तारी दी है. वहीं विवि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर के अनुसार 36 छात्रों के गिरफ्तारी की सूची है. इसमें कई छात्र संगठनों के नेतृत्वकारी शामिल हैं. आंदोलनकारियोंं के अनुसार 10 जनवरी को अपनी मांगों को नागरिक सम्मेलन मेें रखेंगे. शनिवार के प्रदर्शन में चंद्रभूषण झा, डा. सुमन कुमार झा, शंकर सिंह, उदय कुमार मिश्रा, अभिलाष कुमार, अंजित चौधरी, मो. कलाम, मो. नेजामुल होदा, मो. इमाम, हेमंत राय, संदीप चौधरी, फतह आलम, सोनू झा, विनय झा, विनेश मंडल, संतोष स्वामी, मनीष यादव, जावेद आलम, सोनू तिवारी, दीपक झा, मोहन यादव, आशीष कुमार, सागर नवदिया, विद्याभूषण राय, विमल मैथिल, लाल कुमार, चुन्नू ठाकुर, नवनीत चौधरी, दीपक स्टार आदि प्रमुख थे.
BREAKING NEWS
कैंपस- संयुक्त छात्र मोर्चा ने विवि पर किया प्रदर्शन
कैंपस- संयुक्त छात्र मोर्चा ने विवि पर किया प्रदर्शन कुलपति का फूंका पुतलापुलिस के साथ छात्रों की हुई नोक झोंकनामजद सभी अभियुक्तों की कर रहे गिरफ्तारी की मांगफोटो- 9, 10, 12 व 14परिचय- 9- प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकती पुलिस10- बीच सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते छात्र12- पुलिस से बहस करते छात्र14- सड़क पर आगजनी करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement