14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय नहीं मिला तो सपरिवार कर लूंगी आत्मदाह

न्याय नहीं मिला तो सपरिवार कर लूंगी आत्मदाह डीआइजी के जनता दरबार में पहुंच महिला ने कही बातदरभंगा. हुजूर जेल जाने के डर से मेरी पुत्री से शादी कर लिया. इसके बाद दहेज के लिए जहर खिला उसकी हत्या कर मेरे दरवाजे पर रख गया. मैं न्याय के लिए दो साल से भटक रही हूं. […]

न्याय नहीं मिला तो सपरिवार कर लूंगी आत्मदाह डीआइजी के जनता दरबार में पहुंच महिला ने कही बातदरभंगा. हुजूर जेल जाने के डर से मेरी पुत्री से शादी कर लिया. इसके बाद दहेज के लिए जहर खिला उसकी हत्या कर मेरे दरवाजे पर रख गया. मैं न्याय के लिए दो साल से भटक रही हूं. मुझे न्याय नहीं मिल रहा है. उक्त समय के वरीय पुलिस अधिकारी ने बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सही ढंग से विवेचना नहीं किया. यह बातें लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय निवासी उमेश पासवान की पत्नी मीना देवी ने शुक्रवार को डीआइजी उमाशंकर सुधांशु के जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की फरियाद लगाते हुए कही. उनका कहना था कि पूर्व में आरोपित मुकेश पासवान ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया. उसे दो महीने अपने पास गलत नीयत से रखा. न्यायालय में केस होने पर जेल जाने के डर से उससे शादी कर अपने पास रखने लगा. इसके उपरांत वह उसे जहर खिलाकर उनकी अनुपस्थिति में उनके घर के बाहर रख भाग गया. डीएमसीएच में ईलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उनका कहना था कि अब न्यायालय में बिसरा रिपोर्ट भी आ गया है. इसमें भी जहर से मौत की बात कही गयी है. पीडि़ता ने डीआइजी से आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया. श्री सुधांंशु ने तत्काल फोन कर एसएसपी मामले की जांच का निर्देश दिया. इधर समस्तीपुर जिले के पटोरी थानाक्षेत्र के मोहनपुर निवासी महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किये जाने वाले मामले में न्याय नहीं मिलने पर सपरिवार आत्मदाह करने की बात कही. उसका कहना था कि उसकी 6 वर्षीय पुत्री के साथ 2013 में गांव के ही एक लड़के ने दुष्क र्म किया. बाद में मेडिकल जांच में दुष्कर्म का प्रयास किये जाने की बात कही गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट देनेवाले चिकित्सक तथा अनुसंधानकर्त्ता पर विपक्षी के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगा रही थी. पति तथा बच्चे साथ आये थे. बाद में महिला ने मुख्यमंत्री के पास जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें