\\\\टं३३ी१त्र/ू/रएचएम पद पर पदस्थापन को शिक्षकों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : एक ओर जिला जहां अपने स्थापना का समारोह मना रहा था. वहीं दूसरी ओर शिक्षक एचएम पद पर हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. दोपहर बाद पूर्व सूचना के आधार पर मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ के बैनर तले शिक्षकों ने धरना शुरु किया. धीरे धीरे डीइओ कार्यालय में सैकड़ों शिक्षक जुट गये. संघ के सचिव कमलेश यादव के नेतृत्व में 5 बजे शाम तक धरना में शिक्षक नेताओं को उम्मीद थी कि उन्हे ंपदस्थापन आदेश मिल जायेगा. पदस्थापन आदेश की बात तो दूर कोई अधिकारी सुधि लेने नहीं पहंंुचे. इसके बाद शिक्षक ों का धैर्य टूटने लगा.बाद में शिक्षक जुलूस के रुप में डीएम के समक्ष गुहार लगाने निकल पड़े. इस बीचशिक्षक भ्रष्ट डीइओ मुर्दाबाद, पदस्थापन आदेश निकालना होगा, शिक्षक विरोधी डीइओ को अविलंब हटाने के नारों के साथ करीब 100-150 शिक्षक समाहरणालय के मुख्य द्वार पहुंचे. यहां करीब 15-20 मिनट के नारे के बाद दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को समस्या रखने के लिए डीएम बालामुरुगन डी ने बुलाया. शिक्षक को सम्मान करता हूं वरना…….डीएम बालामुरुगन डी को प्रतिनिधिमंडल के प्रदर्शन के रुप में पहंुचना नागवार गुजरा. उन्होंने चेताते हुए कहा कि मै शिक्षक का सम्मान करता हूं वरना….. . यह मांगे मनवाने का तरीका सही नहीं है. इस क्र म में उन्होंने मौके पर मौजूद डीइओ दीप नारायण यादव को भी मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिये. नहीं हुआ डीइओ के आदेश का पालनशिक्षक नेताओं ने धरनास्थल पर डीएम के आदेश पर शिक्षक संघ के साथ वार्त्ता के अनुसार विवादास्पद लिपिक को हटाने के डीइओ के आदेश का अनुपालन नहीं होने कीबात कर रहे थे. इन नेताओं का कहना था कि जिस लिपिक पर डीएम के आदेश पर जांच चल रही तथा डीइओ ने तबादला आदेश जारी कर उन्हे अपीलीय प्राधिकार भेज दिया है. उनका 30 दिसंबर को प्रोन्नति समिति की बैठक में उपस्थित होना अपने आप में हास्यास्पद है तथा शैक्षिक अराजकता को प्रदर्शित करता है. मार्गदर्शन की आवश्यकता नहींसंघीय नेताओं का कहना था जिस तरह से हाईकोर्ट का आदेश है उसमें किसी भी मार्गदर्शन अथवा प्रोन्नति समिति की बैठक की आवश्यकता नहीं है. इसमें न ही आरक्षण का कोई मामला फंसता है. हाई कोर्ट का सभी मामलोें में आदेश स्पष्ट है. सिर्फ डीइओ व र्डीपीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश निकलना है.शिक्षकों का सपना हुआ चकनाचूरबड़ी बेसब्री से पदस्थापन आदेश की प्रतिक्षा में इस साल का बीता दिन 31 दिसंबर शिक्षकों के लिए कोई तोहफा नहीं दे पाया. अलबत्ता 400 शिक्षकों का सपना बिखर गया. उन्हे आशा थी कि 31 दिसंबर को पदस्थापन आदेश निकलने से उन्हे 7 वें वेतन आयोग के अनुशंसा के अनुसार उन्हे एक वार्षिक वेतन मिलेगा लेकिन इससे वंचित होने का गम वर्ष 2015 दे गया. इसको लेकर धरना प्रदर्शन के बाद सभी शिक्षकों में मायूसी की झलक स्पष्ट दिख रही थी.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रएचएम पद पर पदस्थापन को शक्षिकों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रएचएम पद पर पदस्थापन को शिक्षकों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : एक ओर जिला जहां अपने स्थापना का समारोह मना रहा था. वहीं दूसरी ओर शिक्षक एचएम पद पर हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. दोपहर बाद पूर्व सूचना के आधार पर मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement