15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकैंपस- प्रभारी प्राचार्य बदले

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकैंपस- प्रभारी प्राचार्य बदले \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने एसएसबीएस कॉलेज बेगूसराय के प्रभारी प्राचार्य डा. वीके सिंह को 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो जाने के कारण उसी कॉलेज के मैथिली विभगा के वरीय शिक्षक डा. लक्ष्मण झा को प्रभारी प्राचार्य बनाया है. इसकी पुष्टि कॉलेज निरीक्षक विज्ञान डा. अजित कुमार चौधरी […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकैंपस- प्रभारी प्राचार्य बदले \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने एसएसबीएस कॉलेज बेगूसराय के प्रभारी प्राचार्य डा. वीके सिंह को 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो जाने के कारण उसी कॉलेज के मैथिली विभगा के वरीय शिक्षक डा. लक्ष्मण झा को प्रभारी प्राचार्य बनाया है. इसकी पुष्टि कॉलेज निरीक्षक विज्ञान डा. अजित कुमार चौधरी ने की है. सेवानिवृति से एक दिन पहले निलंबनमुक्त हुए प्रधानाचार्यदरभ्ंागा : करीब छह माह से निलंबित जेएन कॉलेज मधुबनी के प्रधानाचार्य डा. आरके मंडल को सेवानिवृति से एक दिन पहले 31 दिसंबर को लनामिवि प्रशासन ने इन्हें निलंबन मुक्त कर दिया. इसकी पुष्टि करते हुए कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने कहा कि डा. मंडल के दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए इनके वेतन से 7800 रुपये काटे जाने का दंड देकर निलंबन से मुक्त कर दिया. उन्होंने कहा कि डा. मंडल 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गये. इनके उपर दो छात्रा को जो वेतनभोगी कर्मी भी थी उन्हेें पुअर ब्वॉयज फंड से 7800 रुपया दिये जाने का आरोप एक छात्र ने शपथ पत्र के माध्यम से लगाया था. उसके आलोक में विवि प्रशासन ने उन्हें निलंबित करते हुए जांच कमिटी गठित कर दी. इसके प्रतिवेदन के आलोक मे उक्त दंड देते हुए सेवानिवृति से एक दिन पूर्व निलंबनमुक्त कर दिया. कुलसचिव ने कहा कि पुअर ब्वॉयज फंड का लाभ पाने वाली छात्रा जो कर्मी भी है, उनके उपर भी जांच के लिए कमिटी गठित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें