19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रनये साल के सेलीबे्रशन की तैयारी जोरों पर

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रनये साल के सेलीबे्रशन की तैयारी जोरों पर \\\\टं३३ी१त्र/ररेस्टोरेंट व होटलों में तैयार हो रहे नये-नये व्यंजन फोटो संख्या- 21परिचय- विवि परिसर स्थित मनोकामना मंदिर दरभंगा : वर्ष 2015 की विदाई एवं नये वर्ष 2016 के स्वागत की तैयारी जोरों से चल रही है. अपने-अपने च्वाइस के अनुरूप सभी लोग नये साल के सेलीब्रेशन में […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रनये साल के सेलीबे्रशन की तैयारी जोरों पर \\\\टं३३ी१त्र/ररेस्टोरेंट व होटलों में तैयार हो रहे नये-नये व्यंजन फोटो संख्या- 21परिचय- विवि परिसर स्थित मनोकामना मंदिर दरभंगा : वर्ष 2015 की विदाई एवं नये वर्ष 2016 के स्वागत की तैयारी जोरों से चल रही है. अपने-अपने च्वाइस के अनुरूप सभी लोग नये साल के सेलीब्रेशन में लगे हैं. कई लोग इस सेलीब्रेशन को शाकाहारी तो कई मांसाहारी व्यंजनों से करने का मीनू फाइनल करने में लगे हैं. दरभ्ंागा सुभाष चौक के निकट पिछले सप्ताह ‘रोला कोश्ता’ नामक नये रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ है. इसके संचालक ओम प्रकाश लोकारूका ने ग्राहकों को नये वर्ष में कंपनी के मशहूर आइटम-रोलास, सावरमास, सैंडविचेज, पाश्तास, वर्गर्स, हॉटडाग, विरयानी, स्टार्टस, सलादस, फ्रायड चिकेन और चिकेन नूगेट्स जैसे लजीज आइटमों की तैयारी में लगे हैं. ज्ञात हो कि यहां शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं. राधे-राधे के संचालक सुनील शर्मा के निर्देशन में यहां काजू, स्टोबेड़ी, काजू अंजीर, केसरिया, इमरती जैसे नये व्यंजनों की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा मन लुभावन घेबर के भी अलग काउंटर खोले गये हैं. राजस्थान रेस्टोरेंट को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. न्यू मिठाई घर में इमरती, तिलकुट, मिठाई, पीजा, कचौड़ी, बर्गर सहित कई नये मिठाई अभी से काउंटरों में सज गये हंैं. कई लोग इसका अभी से स्वाद चखना भी शुरू कर दिया है. मांसाहारी सामानों की अग्रिम हो रही बुकिंग इस बार नव वर्ष का आगाज शुक्रवार को हो रहा है. इसीलिए लोग मांस, मछली एवं मुर्गा दुकानदारों को एडवांस देकर अपनी बुकिंग करा रहे हैं. ये सभी दुकानदार खपत के अनुरूप स्टॉक जमा करने में लगे हंै. पिकनिक स्पॉटों का हो रहा चयन नव वर्ष सेलीब्रेशन के लिए चंद्रधारी संग्रहालय परिसर अवस्थित थिमेटिक पार्क, विश्वविद्यालय परिसर स्थित नागेंद्र झा स्टेडियम, मनोकामना मंदिर परिसर, संस्कृत विवि परिसर में जाने का अधिकांश लोग मन बना रहे हैं. हाल के वर्षों में पिकनिक मनानेवालों की संख्या में कमी दिखने लगी है. लोग अपने घरों में ही सामान बनाकर दोपहर बाद पिकनिक को निकलते हैं और शाम तक श्यामा मंदिर, मनोकामना मंदिर, लहेरियासराय स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर वापस लौट जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें