\\\\टं३३ी१त्र/ू/रन्यायादेश अनुपालन को ले शिक्षकों का धरना आज \\\\टं३३ी१त्र/रदो वर्षों से पदस्थापन को ले भटक रहे हैं 400 शिक्षक दरभंगा : शिक्षकों को एचएम पद पर पदस्थापन में हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन को ले शिक्षक 31 दिसंबर को डीइओ काया्रलय पर धरना देंगे. मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीइओ को ज्ञापन समर्पित कर इस आशय की सूचना दी है. संघ के सचिव कमलेश यादव ने कहा है कि गत 5 फरवरी 2014 को ही 400 शिक्षकों को मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का निर्णय लिया गया. इसके बाद स्थापना के कर्मी इस संचिका को दबाये रखा. जब शिक्षको ंने सूचना का अधिकार में इसकी जानकारी ली तो इसका खुलासा हुआ. इसके बाद विभागीय रोक का बहाना कर एक वर्ष से इसे टालते रहे. बाद में शिक्षकों ने हाइकोर्ट में मामला दायर किया तथा इसपर निर्णय लाया तो फिर से एक बारगी मार्गदर्शन के पेंच में फंसा दिया गया. जबकि निदेशालय में स्पष्ट कहा गया कि हाइकोर्ट जब डीइओ व डीपीओ को आदेशित किया है तो इसमें मार्गदर्शन मांगने का कोई औचित्य नहीं है. संघ के सचिव ने कहा है कि 16 दिसंबर के अनशन के बाद समझौता के अनुसार मार्गदर्शन बही भेजकर एक बार फिर से फंसाने वाला मार्गदर्शन भेज दिया गया, जिसके कारण से शिक्षकों को बहुप्रतीक्षित लाभ नहीं मिल पाया. उन्होंने डीइओ को 31 दिसंबर को 12 बजे तक पदस्थापन आदेश नहीं निकलने पर 12.30 बजे से धरना प्रदर्शन व अनशन की घोषणा किया है. सचिव श्री यादव ने कहा है कि यह समय उनके लिए निर्णायक है. इसीलिए उनके समर्थन से उन्हें पदस्थापन का पत्र हस्तगत हो सका है. ऐसे में उन्हें निरीक्षण अवकाश का लाभ उठाकर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. /इधोखे में भेजा गया गलत मार्गदर्शन पत्र /इमिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक संध ने कहा है कि डीइओ कार्यालय ने निदेशालय में जिस मार्गदर्शन को भेजा है, वह समझौता के अनुरूप नहीं है. इस कारण से मामला उलझ गया है. उनका कहना है कि समझौतों के बाद उन्हें स्थापना शाखा का संजय कुमार झा बनाम राज्य सरकार में हाइकोर्ट से पारित न्यायादेश के अनुपालन के संबंधित पत्रांक 452 दिनांक 16 दिसंबर 15 को मार्गदर्शन पत्र हस्तगत कराया गया जबकि स्थापना शाखा ने अन्य मामलों को जोड़कर पत्र भेजा. यह सरासर धोखा है तथा इससे उलझाने की प्रवृत्ति की स्पष्ट झलक मिल रहा है. /इहताश दिखे शिक्षक /इप्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रोन्नति एवं पदस्थापन को लेकर 31 दिसंबर 2012 की पटकथा की पृष्ठभूमि एक बारगी फिर से तैयार हो रही है. इसकी झलक बुधवार को डीइओ व डीपीओ कार्यालय का चक्कर लगे रहे शिक्षकों की मानसिकता स्पष्ट झलक रही थी. बड़ी बेसब्री प्रोन्नति व स्थापना की बैठक की जानकारी से छनकर उनके हाथ लगे निराशा से खाशा हताश दिख रहे थे. उनका आक्रोश उनके बातों से स्पष्ट झलक रहा था.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रन्यायादेश अनुपालन को ले शक्षिकों का धरना आज
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रन्यायादेश अनुपालन को ले शिक्षकों का धरना आज \\\\टं३३ी१त्र/रदो वर्षों से पदस्थापन को ले भटक रहे हैं 400 शिक्षक दरभंगा : शिक्षकों को एचएम पद पर पदस्थापन में हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन को ले शिक्षक 31 दिसंबर को डीइओ काया्रलय पर धरना देंगे. मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीइओ को ज्ञापन समर्पित कर इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement