21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्यान्न बेचने वाले डीलर को कराया गिरफ्तार

खाद्यान्न बेचने वाले डीलर को कराया गिरफ्तार फोटो::::::23परिचय : बरामद चावल के साथ एसडीओ मो. शफीक एसडीओ की छापामारी में गोदाम में कम मिले खाद्यान्नजांच के दौरान कालाबाजारी में पांच क्विंटल चावल बेचे जाने की हुई पुष्टिबेचा गया चावल भी एसडीओ ने किया बरामद गौड़ाबौराम. बिरौल एसडीओ मो. शफीक ने सोमवार को आधारपुर पंचायत स्थित […]

खाद्यान्न बेचने वाले डीलर को कराया गिरफ्तार फोटो::::::23परिचय : बरामद चावल के साथ एसडीओ मो. शफीक एसडीओ की छापामारी में गोदाम में कम मिले खाद्यान्नजांच के दौरान कालाबाजारी में पांच क्विंटल चावल बेचे जाने की हुई पुष्टिबेचा गया चावल भी एसडीओ ने किया बरामद गौड़ाबौराम. बिरौल एसडीओ मो. शफीक ने सोमवार को आधारपुर पंचायत स्थित उफरौल गांव में जनवितरण प्रणाली विक्रेता श्याम सुन्दर पांडेय के यहां छापेमारी की. इस दौरान वितरण पंजी की जांच के क्रम में गोदाम में रखे कई क्विंटल खाद्यान्न कम पाये गये. वहीं डीलर द्वारा बेचे गये पांच क्विंटल चावल जो भारत खाद्य निगम में बोरे में बंधा गांव के ही मुन्नी लाल पासवान के घर से बरामद कर लिया. एसडीओ द्वारा पूछे जाने पर घर के स्वामी ने बताया कि श्राद्ध काम के लिए 16 रुपये की दर से डीलर श्याम सुन्दर पांडेय की दुकान से खरीदी थी. एसडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कालाबाजारी के चावल को बरामद करते हुए डीलर श्याम सुन्दर को गिरफतार कर लिया. एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गयी है. जहां मामला सत्य पाया गया. कालाबाजारी के चावल, दुकान से संबेधित सभी पंजी को जब्त करते हुए सीओ सह एमओ मो़ शाह आलम के बयान पर डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने बिरौल अनुमंडल मुख्यालय के मनरेगा कार्यालय में विभागीय बैठक में कालाबाजारी कर रहे वैसे डीलरों एवं बिचोलियों के विरुद्ध अविलंव कार्रवाई करने का निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया था. बतादें कि इससे पूर्व भी गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के करकौली के जनवितरण प्रणाली विक्रेता बिजली पासवान कालाबाजारी के मामले में जेल जा चुके है. एसडीओ द्वारा की गयी इस कार्रवाई से क्षेत्र के डीलरों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें