देशी कट्टा के साथ शातिर धराया, तीन मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो::::26परिचय : प्रेस कान्फ्रेंस करते डीएसपी दिलनवाज अहमद * दिल्ली से मांग कर लायी गयी कार भी बरामद करने में पायी सफलता दरंभगा : सडक निमार्ण कंपनी के दो अभियंता की हत्या के बाद जिला की पुलिस हरकत मे आ गयी है. इसको लेकर एसएसपी एके सत्यार्थी ने टीम गठित कर दिया है.गठित टीम ने जगह जगह छापेमारी शुरु कर दी है. सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने लहेरियासराय थाना पर प्रेस वार्ता मे तीन मामले का उद्भेदन करने की बात कही. उन्हांेने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार गांव निवासी भाग्य नारायण मिश्रा के पुत्र सुधाकर मिश्र उर्फ लालटून के घर से एक देशी कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर बहादुरपुर थाना में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें काण्ड संख्या 185/2004,219/07,233/08,198/08,एवं 309/2014 शामिल है. वर्ष 2004 में कबीलपुर के रमेश झा उर्फ गार्ड साहब के पुत्र फून्नू झा को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में यह जेल भी जा चुका है़ वही दूसरा मामला भालपट्टी ओपी काण्ड संख्या 206/14 लूट से संबंधित है. जिसमें सीतामंढी जिला के नानपुर थाना के भाउर गांव निवासी मोहन पंडित के पुत्र शंकर पंडित से लूटा हुआ दो मोबाइल बरामद किया गया है़ उक्त अभियुक्त को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है़ इसको लेकर जमालपुर थाना क्षेत्र के गौरामान सिंह के नवल किषोर सिंह के पुत्र अमर कुमाार सिंह ने ओपी मे प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ जिसमंे सैमसंग दो मोबाइल,सोने का चेन,सोने का हनुमानी,अंगूठी एवं 15000 हजार रूपये लूटने का मामला दर्ज किया गया था. डीएसपी श्री अहमद ने इसके अलावा तीसरे मामले का भी उदभेदन किया है़ न्यू दिल्ली के अशोका रोड भगवान दास के पुत्र घर्मवीर गर्ग का लीभा गाडी एच आर 08आर 3101 सिंहवारा थाना क्षेत्र के लालपर ुगांव निवासी शत्रुध्न मडंल के पुत्र राकेश मडंल ने गाड़ी मांग कर लाया था़ बाद मे सदर थाना क्षेत्र के तूका गांव निवासी स्व.उमेश चन्द मिश्र के पुत्र प्रभाश कुमार मिश्र के हाथ 3लाख 75 हजार रूपये में बेच दिया था. ़इसको लेकर श्री गर्ग ने पार्लियामेंन्ट थाना र्मं एसडीई 438/15 दर्ज कराया था़ डीएसपी श्री अहमद ने कहा कि फिलहाल गाड़ी बरामद कर लिया गया है़ इस टीम मे प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि, लहेरियासराय थानाध्यक्ष जेपी सिंह,बहादुरपुर थानाध्यक्ष डीएन मडंल,बेंता आपी अध्यक्ष सुरेश पासवान आदि को लगााया गया है़
BREAKING NEWS
देशी कट्टा के साथ शातिर धराया, तीन मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन
देशी कट्टा के साथ शातिर धराया, तीन मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो::::26परिचय : प्रेस कान्फ्रेंस करते डीएसपी दिलनवाज अहमद * दिल्ली से मांग कर लायी गयी कार भी बरामद करने में पायी सफलता दरंभगा : सडक निमार्ण कंपनी के दो अभियंता की हत्या के बाद जिला की पुलिस हरकत मे आ गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement