12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर व मगध विवि टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

भागलपुर व मगध विवि टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूर्वी क्षेत्र विवि क्रिक्रेट प्रतियोगितासेमीफाइनल में जाने के लिए टीमों का मुकाबला आज दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को रॉविन शॉ टीम को भागलपुर ने आठ विकेट से और मगध टीम ने त्रिपुरा को एक विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह […]

भागलपुर व मगध विवि टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूर्वी क्षेत्र विवि क्रिक्रेट प्रतियोगितासेमीफाइनल में जाने के लिए टीमों का मुकाबला आज दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को रॉविन शॉ टीम को भागलपुर ने आठ विकेट से और मगध टीम ने त्रिपुरा को एक विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इसके पूर्व 6 टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंच चुकी है. इसमें काशी, उत्कल, फकीर मोहन, रांची, पूर्वाचल और बिहार विवि की टीमें शामिल हैं. इन सभी टीमों के मैच विवि के चार मैदानों पर खेले जाएंगे. इसमें सेमीफाइनल मैच में जाने के लिए आठों टीमों में कड़ा मुकाबला होगा. विवि के पहले मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में भागलपुर टीम ने राविन शॉ टीम को 8 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए राविन शॉ टीम 68 रन बनाकर धाराशयी हो गयी. एक मात्र आकाश ने 13 रनों का योगदान दिया. भागलपुर के गेंदबाजों के सामने राविन शॉ की टीम नतमस्तक हो गयी. भागलपुर के गेंदबाज संदीप मिश्रा ने पांच महत्वपूर्ण विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. विकाश व अविनाश ने दो दो और कुणाल ने एक विकेट चटकाए. इसके जवाब में भागलपुर ने दो विकेट पर 72 रन बना लिया. गौरव और आदित्या ने क्रमश: 27 और 21 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. विरोधी टीम के गेंदबाज लोकनाथ और सुशील ने एक एक विकेट चटकाए. विवि के दूसरे मैदान पर दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.आयोजित इस मैच में त्रिपुरा टीम ने 44.5 ओवरों में 185 रन बनाकर आल आउट हो गयी. सुभम ने 30 व निलद्री ने 23 रनों का योगदान दिया. मगध टीम के गेंदबाज मोहित ने तीन, अभय ने दो और दीपक व देवव्रत ने एक-एक विकेट लिए. इसके जवाब मगध की टीम खेलने उतरी. मगध टीम ने 42.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाये. इसमें तुषारकांत ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण 56 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. देवव्रत ने दो छक्के और पांच चौकों की सहायता से 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. विरोधी टीम के गेंदबाज अपूर्वा ने चार विकेट और सौरभ ने तीन विकेट झटके. तपस और संजीत ने एक-एक विकेट चटकाये. 28 दिसंबर को विश्वविद्यालय के चार मैदानों पर क्वार्टर फाइनल मैच होगा. पहले ग्राउंड पर काशी विद्यापीठ बनाम फकीर मोहन विवि, दूसरे ग्राउंड पर उत्कल विवि बनाम रांची विवि, तीसरे मैदान पर पूर्वांचल विवि बनाम भागलपुर और चौथे ग्राउंड(पंडौल) पर बीआरए बनाम मगध विवि की टीमें खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें