14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद समर्थकों ने किया एनएच जाम

सांसद समर्थकों ने किया एनएच जाम जेटली व सुमो का फूंका पुतला फोटो संख्या- 14 व 15परिचय- एनएच 57 पर वित्त मंत्री अरूण जेटली व पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन करते सांसद समर्थक एवं जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार. सदर. भाजपा सांसद कीर्ति आजाद का निलंबन वापस लेने की […]

सांसद समर्थकों ने किया एनएच जाम जेटली व सुमो का फूंका पुतला फोटो संख्या- 14 व 15परिचय- एनएच 57 पर वित्त मंत्री अरूण जेटली व पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन करते सांसद समर्थक एवं जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार. सदर. भाजपा सांसद कीर्ति आजाद का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर समर्थकों ने सांसद प्रतिनिधि रत्नेश यादव के नेतृत्व में रविवार को एनएच 57 को बसैला मोड़ पर जाम कर दिया. विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जाम स्थल पर अरुण जेटली एवं सुशील मोदी का पुतला भी दहन किया. रविवार को 11 बजे सांसद समर्थकों ने एनएच 57 के बसैला मोड़ पर बांस-बल्ला आदि लगाकर सड़क जाम कर दिया. यातयात अवरुद्ध होने को लेकर फोरलेन के दोनों लेन पर बड़ी व छोटी वाहनों की कतारें लग गयी. कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ रास्ता को अवरुद्ध कर दिया. सभी हाथों में बैनर-पोस्टर एवं सांसद की कटआउट लिये नारेबाजी कर रहे थे. सबका एक ही कहना था कि कीर्ति आजाद को वापस आने तक आंदोलन चलता रहेगा. मौके पर बीच सड़क पर ही भाजपा नेत्री मुन्नी खातून की अध्यक्षता में सभा हुई. स्थल पर विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए सदर बीडीओ गंगसागर सिंह एवं थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद अपने बल के साथ उपस्थित थे. इस अवसर पर चंदेश्वर पासवान, कन्हैया पासवान, हीरा यादव, दिलखुश चौधरी, संतोष शर्मा, मिथिलेश चौधरी, संजय राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें