लक्ष्य के क्विज में कई पुरस्कृत फोटो संख्या- 21परिचय- प्रतियोगिता में शामिल बच्चे. दरभंगा. लक्ष्य सिविल सेवा संस्था की ओर से आयोजित क्विज में रविवार को करीब 1100 प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें 115 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. लक्ष्य के निदेशक आलोक नाथ झा एवं सचींद्र नाथ झा ने बताया कि कुल 23 टीमों में प्रत्येक टीम में पांच सदस्य थे. टीम एक का नेतृत्व मयंकमणि, टीम दो का रामलाल पाठक, टीम तीन का हिमांशु मिश्रा, टीम चार का प्रिंस पाठक, टीम पांच का भवेश कुमार, टीम छह का शिवचंद्र यादव, टीम सात का पंकज कुमार चौधरी, टीम आठ का उद्धव कुमार, टीम नौ का राहुल कुमार, टीम दस का संतोष कुमार सहित 23 टीमें थी. फाइनल राउंड में टीम 5.8 औ 1, 3, 8, 10, 11, 13, 14, 20 व 22 नम्बर टीम ही पहुंच सकी. टीम में प्रथम हिमांशु मिश्रा, पंकज कुमार यादव, सुधीर कुमार यादव, भोलेंद्र यादव, अविनाश कुमार, दूसरे स्थान पर अम्बालिका श्रीवास्तव, आलोक यादव, दीपक चौधरी, तीसरे स्थान पर मुकेश कुमार, संतोष कुमार, प्रशांत कुमार, हेमंत कुमारी एवं बैद्यनाथ महतो हैं. सभी विजेता प्रतिभागियोंको पुरस्कार स्वरूप भारत का संविधान, कप एवं लक्ष्य सिविल सेवा संस्था का मेधा प्रमाण पत्र दिया गया. पारितोषिक एमएआरएम स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका उमा देवी ने दी.
BREAKING NEWS
लक्ष्य के क्विज में कई पुरस्कृत
लक्ष्य के क्विज में कई पुरस्कृत फोटो संख्या- 21परिचय- प्रतियोगिता में शामिल बच्चे. दरभंगा. लक्ष्य सिविल सेवा संस्था की ओर से आयोजित क्विज में रविवार को करीब 1100 प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें 115 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. लक्ष्य के निदेशक आलोक नाथ झा एवं सचींद्र नाथ झा ने बताया कि कुल 23 टीमों में प्रत्येक टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement