11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकित कुमार को मिला वाशिंग मशीन

अंकित कुमार को मिला वाशिंग मशीन प्रभात खबर के दूसरे लक्की ड्रॉ में सात सौ से अधिक को मिले पुरस्कार फोटो संख्या- 20परिचय- दूसरे लक्की डॉ का कूपन निकालते डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक सह सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ बीएस प्रसाद. दरभंगा. दोपहर 12.30 बजे दरभंगा टावर स्थित प्रभात खबर कार्यालय में दूसरे लक्की ड्रॉ का परिणाम […]

अंकित कुमार को मिला वाशिंग मशीन प्रभात खबर के दूसरे लक्की ड्रॉ में सात सौ से अधिक को मिले पुरस्कार फोटो संख्या- 20परिचय- दूसरे लक्की डॉ का कूपन निकालते डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक सह सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ बीएस प्रसाद. दरभंगा. दोपहर 12.30 बजे दरभंगा टावर स्थित प्रभात खबर कार्यालय में दूसरे लक्की ड्रॉ का परिणाम निकाला गया. डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक सह सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ बीएस प्रसाद ने जैसे ही पहला कूपन उठाया तो लहेरियासराय के दुमदुमा मुहल्ला निवासी अंकित कुमार का नाम निकला. उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में वाशिंग मशीन मिलेगा. इसी तरह लक्ष्मणपुर कोठबन्ना के जगजीवन प्रसाद को वाटर प्यूरीफायर, राजकुमार गंज के सुमन कुमार झा को वाटर जग, पुलिस लाइन लहेरियासराय के यथार्थ किशन एवं भठियारीसराय के कैलाश झा को फ्राई पैन पुरस्कार स्वरूप मिलेगा. बहेड़ा के नंदकिशोर महतो, महाराजीपुल के विक्की कुमार, रहमगंज के पप्पू कुमार, माइक्रोबीट स्कूल ऑफ आइटी के अनिल कुमार यादव, बलभद्रपुर के शैलेंद्र प्रसाद सिंह, शाहगंज के अनिल राम, हनुमाननगर के मो नूर इसलाम, नाका 8 के अनुष्का झा, केवटी के सचिन कुमार, आरएस टैंक के आयुष राज, इसमाइलगंज के मो अशरफ खालिद, गेहूंमी के मनोज कुमार, महथौर के राहुल कुमार ठाकुर को चांदी का सिक्का दिये जायेंगे . पुरस्कार के लिए सात सौ का चयन किया गया है. जिन्हें डीओ डेंट, बैकेट, दीवाल घड़ी, पेन सेट, जग सेट आदि दिये जायेंगे. इस मौके पर ब्यूरो प्रभारी विनोद कुमार गिरि, प्रसार व्यवस्थापक कन्हैया झा, बीबी सिंह, शुभम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें