13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड में पांच लोग हिरासत में लिये गये

दरभंगा : बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला दरभंगा से है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. शाम में पुलिस ने दरभंगा हाउसिंग कॉलोनी से इस हत्याकांड में पांच […]

दरभंगा : बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला दरभंगा से है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. शाम में पुलिस ने दरभंगा हाउसिंग कॉलोनी से इस हत्याकांड में पांच संदिग्ध को दरभंगा हाउसिंग कॉलोनी से हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. सत्ताधारी जदयू ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा और कठोर कार्रवाई की जायेगी.

जानकारी के मुताबिक दोनों इंजीनियरआज दोपहर एक बजे के करीब सड़क की मरम्मतीकाकाम करवा रहे थे. तभीदोबाइकपर सवारचार अपराधियों ने उनपरहमलाबोल दिया.अपराधियों नेदोनोंइंजीनियरोंपरएक के बाद एक कईगोलियां दागीऔरवारदातको अंजाम देने के साथ ही मौके से रवाना हो गये. दोनों इंजीनियरों का नाम मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमारबतायाजारहा है जो बिहार के बेगूसराय व औरंगाबाद के रहने वाले हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक बहेड़ी थाने के शिवराम गांव के पास स्थित बेस कैंप पर कंपनी के ये दोनों इंजीनियर काम पर लगे थे. तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बाद में घायल इंजीनियरों को डीएमसीएच पहुंचाय गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel