मांसाहार का सेवन करने वाले होते हैं अधिक हिंसक : विद्यानंद फोटो :28,29परिचय : प्रवचन करते संत विद्यानंद दास,भंडारा में शामिल श्रद्धालु कबीर आश्रम में 128 वां वार्षिक भंडारा शुरु सिंहवाड़ा. भरवारा कबीर आश्रम में 128 वां वार्षिक भंडारा का शुभारंभ साहेब विद्यानंद दास ने किया. वहीं भजन कीर्तन विद्या रानी के द्वारा किया गया. प्रवचन के दौरान साहेब विद्यानंद दास ने कहा कि कबीर पंथियाें में कोई मनुष्य बड़ा -छोटा, अमीर-गरीब नहीं है. क्याेंकि प्रत्येक मनुष्य में ईश्वर का वास होता है. इसलिये मनुष्य में भेद का कोई औचित्य ही नहीं है. साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने जीवन में शाकाहार अपनाने को कहा. क्योकि मांसाहारी भोजन करने वाले व्यक्ति अपेक्षाकृत ज्यादा हिंसक होते हैं. कार्यक्रम के दौरान मुखिया शंभू ठाकुर,स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शंभू स्वर्णकार, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अहमद अली तमन्ने, रामश्रेष्ठ यादव, मिथिलेश यादव, हरिनाम शहजानन्द, अवधेश भगत, जयनारायण भगत, सहदेव प्रसाद सिन्हा सक्रिय थे. उधर कबीर पंथी विचारधारा के संतों ने बौआ साहेब की समाधि स्थल पर परिक्रमा करते हुए पुष्प अर्पित किया. साथ ही शंभू अज्ञेय द्वारा रचित पुस्तक आधुनिक संत बौआ साहब, रहिभजन, भजन सार, पुस्तकों का लोकार्पण विद्यानन्द दास द्वारा किया गया. जहां मां सरिता देवी, पंडित दीनदयाल, डा. अनारसी यादव, विन्देश्वर दास, जगदीश दास आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मांसाहार का सेवन करने वाले होते हैं अधिक हिंसक : वद्यिानंद
मांसाहार का सेवन करने वाले होते हैं अधिक हिंसक : विद्यानंद फोटो :28,29परिचय : प्रवचन करते संत विद्यानंद दास,भंडारा में शामिल श्रद्धालु कबीर आश्रम में 128 वां वार्षिक भंडारा शुरु सिंहवाड़ा. भरवारा कबीर आश्रम में 128 वां वार्षिक भंडारा का शुभारंभ साहेब विद्यानंद दास ने किया. वहीं भजन कीर्तन विद्या रानी के द्वारा किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement