\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंक्षिप्त खबरें :::::::::::::: प्रभार मिलादरभंगा. डीएमसीएच के अधीक्षक डा.एसके मिश्रा शुक्रवार से दो दिनों के लिए अवकाश पर चले गये हैं. उनकी अनुपस्थिति में प्रभारी अस्पताल अधीक्षक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डा. वीएस प्रसाद बनाये गये हैं. चापाकल विहीन है मेडिसिन वार्डदरभंगा़ डीएमसीएच के वार्डो के परिसरों को अधिकांश चापाकल खराब होते जा रहा है. इधर तो मेडिसीन वार्ड के सभी चापाकल खराब पड़े हैं. मेडिसीन वार्ड दो के चार चापाकल कई सालों से खराब पड़ा है. लेकिन पीएचईडी ने इसकी मरम्मत कराने से मूंह मोड़ लिया है. इसके चलते मरीजों को पानी पीने के लिए अन्य जगहों पर जाना पड़ता है.शौच के लिए दीवार तोड़ादरभंगा : डीएमसीएच के मरीजों को शौचालय के लिए परिसर में जगह नहीं है. लेकिन सर्जिकल भवन परिसर में बाहरी लोगों ने शौच करने की जगह बना रखी है. इसको लेकर पोस्टमार्टम के सामने सर्जिकल भवन का मेन गेट में ताला जड़ दिया गया है. फिर बाहरी लोग यहां शौच करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बताया जाता है कि सर्जिकल भवन के उपर दीवार तोड़कर अब यहां पर शौचालय करने लगे हैं. इससे ऑपरेशन थियेटर, सीओटी व ब्लड बैंक के कर्मियों को परेशानी हो रही है. डीएससी 3 – 0 से विजयी मनीगाछी : सकरी स्थित भातरीय फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को दिन के एक बजे से फाइनल फुटबॉल मैच डीएससी दरभंगा एवं एमएससी दरभंगा के बीच खेला गया. जिसमें डीएससी टीम ने 3-0 से एमएससी को हराया. वेस्ट ट्वेंटी टू अवार्ड गोलकीपर करण राज को दिया गया वहीं बेस्ट एलेवन अवार्ड राजा को दिया गया. इस दौरान प्रदीप ठाकुर, पूर्व मुखिया मोहनजी झा, रंजीत साहू, अंजनी कुमार मुन्ना, मंजीत सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. बच्चों के विवाद में मारपीट, दो घायलजाले : चंदौना गांव में शुक्रवार को जीवछ महतो के पुत्र सूरजजीत महतो एवं राम उमेश महतो के पुत्र श्याम कुमार के बीच हुए स्कूल में हुआ विवाद मारपीट एवं छिनतई में बदल गया़ इस संबंध में स्व़ बादामी महतो के पुत्र जीवछ महतो ने स्थानीय थाना में रामउमेश महतो, श्याम कुमार व दीपक कुमार पर मारपीट कर साइकिल के साथ साथ दो सौ रुपये छीनने का आरोप लगाया है़ थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया की एएसआई एएन झा मामले की छानबीन में जुट गये हैं़अगलगी में पचास हजार की संपत्ति राख अलीनगर : असकौल गांव के अली नूर के फूस के मकान में शुक्र वार को करीब आठ बजे रात्रि में आग लगने से करीब पचास हजार मूल्य का फर्नीचर अनाज व घरेलू सामान जल कर खाक हो गया. लोगों ने आग पर नियंत्रण पा लिया नहीं तो पड़ोस के अन्य मकान भी इसकी चपेट में आ जाते. इसमें बकरी का एक बच्चा भी झूलस कर मर गया. आग लगने का कारण लोग अलाव को मान रहे हैं.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंक्षप्ति खबरें ::::::::::::::
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंक्षिप्त खबरें :::::::::::::: प्रभार मिलादरभंगा. डीएमसीएच के अधीक्षक डा.एसके मिश्रा शुक्रवार से दो दिनों के लिए अवकाश पर चले गये हैं. उनकी अनुपस्थिति में प्रभारी अस्पताल अधीक्षक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डा. वीएस प्रसाद बनाये गये हैं. चापाकल विहीन है मेडिसिन वार्डदरभंगा़ डीएमसीएच के वार्डो के परिसरों को अधिकांश चापाकल खराब होते जा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement