योजनाओं के चयन को हुई आमसभा फोटो संख्या-06 परिचय- वार्ड 21 में आमसभा में मौजूद लोग. दरभंगा. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना एवं राजीव आवास योजना के लाभार्थियों के चयन के लिए शुक्रवार को वार्ड 21 स्थित मुफ्ती मुहल्ला के रमना मैदान में स्थानीय पार्षद मधुबाला सिन्हा की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इस आमसभा में वार्ड के विभिन्न मुहल्लों के लोग शामिल हुए. जानकारी के अनुसार इस वार्ड में राजीव आवास योजना के 43 यूनिटों की स्वीकृति मिली है. सरकार ने इस योजना के मुतल्लिक जो मार्ग निर्देशिका जारी किया है, उसके अनुसार स्लम क्षेत्र के रहने वाले वैसे ही लाभुकों का चयन किया जायेगा, जिनके नाम से तीन डिसमिल जमीन हो. इसके लाभुकों का चयन भी आमसभा से करना है. शुक्रवार को हुई आमसभा में करीब 50 लोगों ने राजीव आवास योजना के लिए आवेदन जमा किये. दूसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना के लिए इस वार्ड में 17 योजनाओं का चयन किया जाना है. आमसभा में इसके लिए 95 लोगों ने आवेदन जमा किये. इसके अलावा वृद्धावस्था सहित अन्य पेंशन योजना से वंचित तथा राशन कूपन से वंचित लोगों ने भी आवेदन जमा किये. आमसभा में पार्षद मधुबाला सिन्हा ने लाभुकों के चयन संबंधी प्रक्रिया को पढ़कर सुनाते हुए आश्वासन दिया कि सरकारी नियम-परिनियम के तहत ही लाभार्थियों का चयन किया जायेगा. ज्ञात हो कि वार्ड 21 में ही अब तक आमसभा की गयी है.
योजनाओं के चयन को हुई आमसभा
योजनाओं के चयन को हुई आमसभा फोटो संख्या-06 परिचय- वार्ड 21 में आमसभा में मौजूद लोग. दरभंगा. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना एवं राजीव आवास योजना के लाभार्थियों के चयन के लिए शुक्रवार को वार्ड 21 स्थित मुफ्ती मुहल्ला के रमना मैदान में स्थानीय पार्षद मधुबाला सिन्हा की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इस आमसभा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement