9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मदिन पर बच्चों ने निकाला जुलूस

सदर : हजरत मोहम्मद मुश्तफा सल्लाह अलहे बसल्लम के जन्मदिन पर गुुुरुवार को मदरसा रहमानियां भलनी लोआम शहवाजपुर के बच्चों ने जुलूस निकाला. जुलूस करहटिया, शहवाजपुर, भलनी आदि जगहों का भ्रमण करते हुए वापस मदरसा परिसर पहुंचा. वहां दुनिया में अमन चैन के लिए मोहम्मद साहब से प्रार्थना कर दुआ मांगी गयी. मौके पर संस्था […]

सदर : हजरत मोहम्मद मुश्तफा सल्लाह अलहे बसल्लम के जन्मदिन पर गुुुरुवार को मदरसा रहमानियां भलनी लोआम शहवाजपुर के बच्चों ने जुलूस निकाला.

जुलूस करहटिया, शहवाजपुर, भलनी आदि जगहों का भ्रमण करते हुए वापस मदरसा परिसर पहुंचा. वहां दुनिया में अमन चैन के लिए मोहम्मद साहब से प्रार्थना कर दुआ मांगी गयी. मौके पर संस्था के सचिव मौलाना अतिकुर रहमान ने कहा कि वे पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये थे.

लोगों की जिंंदगी गुजारने के लिए रास्ता दिखाया. उन्होंने कहा कि तालीम से बच्चे का भविष्य अच्छा बनता है. श्री रहमानी ने एक-दूसरे को तकलीफ न पहुंचाने की बात कही. मौके पर हाफिज अब्दुल हकीम, मो. परवेज, मौलाना इश्तखरुज्जमा, मौलाना जमील अहमद, हाफिज नुरुल हक आदि शामिल थे.
वहीं भोलका के ग्रामीणों ने इस अवसर पर जुलूस निकाला जो अली जमालचक व कोठिया होते हुए पुन: गांव के मस्जिद पहुंचकर संपन्न हो गया. मौके पर मो.आजम, मो. महताब, तौफीक रजा, जैद अहमद, जावेद , मो. अरशद, इजाजुल हक, नदीम, औरंजेब सहित दर्जन से अधिक लोग शामिल थे.
इधर प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर जुलूस से जश्न का आयोजन किया गया. सभी जगहों पर प्रशासन की तरफ से पूरी चौकसी बरती गयी. कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
हायाघाट. ईद उल नबी के अवसर पर गुरुवार को चन्दनपट्टी, बिसाइपट्टी,अकबरपुर,रघुनाथपुर गांव के लोगो ने संयुक्त रूप से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला . जुलूस चन्दनपट्टी,अकबरपुर, आनन्दपुर, होरलपट्टी होते हुए रघुनाथपुर स्थित मजार पर शजदा कर दुआ मांगी. वही अनार कोठी, शिवैसिंहपुर, रतनपुरा आदि गावों से भी जुलूस निकाला गया.
इस दौरान शांति व्यवस्था के लिये सदर इंस्पेक्टर बाल कृष्ण यादव, एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार व पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सहित जिला से आये पुलिस के जवान मौजूद थे. दूसरी ओर हायाघाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार की मौजूदगी में खरारी, बेंता और बांसडीह में भी जुलूस निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें