क्वाटर्स से नर्स को बेदखल करने को ले 28 से आंदोलन दरभंगा . बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य परिचारिका संघ की डीएमसीएच शाखा की बैठक बुधवार को श्रीमती रेणू कुमारी- 5 की अध्यक्षता में हुई. जिसमें न्यू नर्सेस क्वाटर्स से नर्सों को वहां से एक संघ की ओर से बेदखल करने की मांग को कर्मी विरोधी बताया गया है. इसको लेकर एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इसके विरोध में 28 दिसंबर को आंदोलन करने का भी निर्णय किया गया. बैठक में कहा गया कि इस क्वाटर्स में एक साल से स्टाफ नर्स विधिवत अपने परिजनों के साथ रहती है और रात-दिन ड्यूटी करती है. इसके पूर्व स्टाफ नर्सों ने इस क्वाटर्स में कईबार अस्पताल अधीक्षक को पत्र सौंप चुकी है. चार सदस्यीय टीम में 10 अक्टूबर 14 को इस क्वाटर्स का निरीक्षण किया था जिसमें कहा गया था कि इस क्वाटर्स में रहनेवाली स्टाफ नर्सों के बीच आवास आवंटित किया जाये. इसके बावजूद आजतक आवास आवंटित नहीं हो पाया है. बैठक में संजू कुमारी, कविता कुमारी, मांडवी कुमारी, मीना कुमारी, संगीता कुमारी, भारती कुमारी, ऊषा देवी, मंटुन कुमारी, ममता कुमारी, सुशीला कुमारी, प्रीति कुमारी, कुमारी अंजलि, सुधी कुमारी आदि शामिल थीं.
BREAKING NEWS
क्वाटर्स से नर्स को बेदखल करने को ले 28 से आंदोलन
क्वाटर्स से नर्स को बेदखल करने को ले 28 से आंदोलन दरभंगा . बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य परिचारिका संघ की डीएमसीएच शाखा की बैठक बुधवार को श्रीमती रेणू कुमारी- 5 की अध्यक्षता में हुई. जिसमें न्यू नर्सेस क्वाटर्स से नर्सों को वहां से एक संघ की ओर से बेदखल करने की मांग को कर्मी विरोधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement