17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन मेला में 858 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

नियोजन मेला में 858 अभ्यर्थियों का हुआ चयन 2225 ने दिया था अपना आवेदन पांच साल में 60 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य फोटो संख्या- 16 व 17परिचय- नियोजन मेला में जुटे अभ्यर्थी व जमीन पर बैठ अपना फार्म भरते छात्र.बहादुरपुर. बेरोजगार युवक व युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के […]

नियोजन मेला में 858 अभ्यर्थियों का हुआ चयन 2225 ने दिया था अपना आवेदन पांच साल में 60 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य फोटो संख्या- 16 व 17परिचय- नियोजन मेला में जुटे अभ्यर्थी व जमीन पर बैठ अपना फार्म भरते छात्र.बहादुरपुर. बेरोजगार युवक व युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लहेरियासराय स्थित रामनगर आइटीआइ परिसर में लगाया गया. नियोजनालय के प्रमंडल निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर मेला का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवकों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. अगले पांच वर्षों में 60 लाख बेरोजगार युवकों व युवतियों का रोजगार देने के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए अधिक से अधिक नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाने का निर्देश दिया है. योग्यता के अनुरूप बेरोजगारों को मेला में रोजगार उपलब्ध करायी जाती है. जिला नियोजन पदाधिकारी आशुजीत कुमार परासर ने बताया कि मेला में कुल 15 कंपनियों ने भाग लिया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से 2225 अभ्यर्थियों ने विभिन्न काउंटरों पर आवेदन किया. इसमें से 858 बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. विभिन्न कंपनियों ने योग्यता के अनुसार युवकों को चयनित किया है. ठंड रहने के बावजूद भी नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में सुबह से ही बेरोजगार युवकों की भीड़ जुटने लगी. मेले में कुल 15 स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर श्रम अधीक्षक नीरज नयन ने कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदकों का मार्गदर्शन किया. इधर मेला में आये अभ्यर्थियों को मेला में अच्छी कंपनियां नहीं आने पर मायूसी दिखे. मुजफ्फरपुर के शोभेंद्र प्रियदर्शी कहते हैं कि आइटीआइ पास होने के बाद भी बेराजगार हैं. वहीं दरभंगा के बाकरगंज निवासी आरती कुमारी ने बताया कि मेला में अच्छी कंपनी हिस्सा नहीं लेती है. किस कंपनी पर भरोसा किया जाय. मेला में इन कंपनियों ने लिया हिस्सा कंपनी का नाम दिये गये आवेदन स्वीकृति एसआइएस सिक्यूरिटी 150 148कैरियर जंकशन 154 00महाराजा श्री मिल्स 138 138जी फॉर एस सिक्यूरिटी 100 40शिवशक्ति बाायेटेक्नोलॉजी 170 00बालाजी बायो प्लांटेशन टेक्नोलॉजी 111 50सुप्रिया सिक्यूरिटी 506 145राजस्थान सिंटेक्स लिमिटेड 130 70एलआइसी 126 11जीविका सिकिल्स 30 30सांई बायोटेक मार्केटिंग 205 50मिसलेन्यिस सिक्यूरिटी 25 25यशयष्यु ग्रुप ऑफ टेक्नोलॉजी 75 49नवभारत फर्टिलाइजर 190 50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें