25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला हुआ ओवरटॉप, सड़क पर फैला पानी

नाला हुआ ओवरटॉप, सड़क पर फैला पानी प्रधान मुख्य पथ की इस दुदर्शा से राहगीर परेशानफ ोटो- 22परिचय- सड़क पर जमा नाले का पानी.दरभंगा. स्वच्छता अभियान में तेजी के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन घोषणाएं तो कर रहा है, लेकिन इस अभियान का क्रियान्वयन सतह पर नहीं दिख रहा है. शहर का हृदय […]

नाला हुआ ओवरटॉप, सड़क पर फैला पानी प्रधान मुख्य पथ की इस दुदर्शा से राहगीर परेशानफ ोटो- 22परिचय- सड़क पर जमा नाले का पानी.दरभंगा. स्वच्छता अभियान में तेजी के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन घोषणाएं तो कर रहा है, लेकिन इस अभियान का क्रियान्वयन सतह पर नहीं दिख रहा है. शहर का हृदय स्थल दरभंगा टावर के उत्तर बिहार नेशनल वाच को से नेशनल स्कूल तक प्रधान मुख्य सड़क पर नाला का पानी ओवर टॉप कर फैला है. शहर के बीचों-बीच प्रधान मुख्य सड़क पर इस शीतलहर मेें जलजमाव से सर्वाधिक परेशानी पैदल चलने वालाें को हो रही है.वार्ड नंबर 11 में पड़ने वाले प्रधान मुख्य सड़क के किनारे के इस नाला की नियमित सफाई नहीं होने से बार-बार इस पथ पर जलजमाव हो जाता है. नाले का गंदा पानी ओवरटॉप कर सड़क पर जमा होने के कारण उसकी बदबू से भी मन भिन्नाने लगकता है. प्रधान मुख्य सड़क पर विगत चार दिनों से जल जमाव है. ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व डीएम बालामुरुगन डी ने जब दरभंगा टावर एवं उसके ईद-गिर्द की समस्याओं से रु-ब-रु होने की इच्छा जतायी थी तो इसकी भनक मिलते ही निगम प्रशासन ने टावर के चारों ओर चकाचक करवा दिया था. किसी कारणवश उस दिन डीएम नहीं आ सके.यह है व्यवस्थाजानकारी के अनुसार सड़क नालों की सफाई के लिए प्रत्येक वार्ड में आठ आठ सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा गैंग टीमों से भी नालों की सफाई करायी गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नियमित नाला की सफाई नहीं होने से वह ओवरटॉप कर गया है. शीघ्र ही इसकी गहन सफाई करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें