31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा बना सड़क में गड्ढा

जानलेवा बना सड़क में गड्ढा 25 फीट में टूटी है पीसीसी सड़क फोटो संख्या- 19परिचय- पिट्ठो गांव में ध्वस्त पीसीसी सड़क. दरभंगा. वासुदेवपुर पंचायत के पिट्ठो पुवारी टोल अवस्थित सुरेश यादव के घर के सामने ध्वस्त पीसीसी सड़क जानलेवा साबित हो रही है. यहां करीब 25 फीट की दूरी में 6 से 7 फीट गड्ढा […]

जानलेवा बना सड़क में गड्ढा 25 फीट में टूटी है पीसीसी सड़क फोटो संख्या- 19परिचय- पिट्ठो गांव में ध्वस्त पीसीसी सड़क. दरभंगा. वासुदेवपुर पंचायत के पिट्ठो पुवारी टोल अवस्थित सुरेश यादव के घर के सामने ध्वस्त पीसीसी सड़क जानलेवा साबित हो रही है. यहां करीब 25 फीट की दूरी में 6 से 7 फीट गड्ढा है. उक्त पथ विगत एक वर्ष पूर्व ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 50 लाख की लागत से बनी थी. सड़क अवरुद्ध हो जाने से गुरुवार को आक्रोशित होकर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के प्रति विरोध जताया. उनका कहना है क करीब दो माह से यह समस्या उत्पन्न है. चुनाव के समय राजनीतिक दल के पार्टी उम्मीदवारों को इस समस्या का समाधान किये जाने का ग्रामीणों ने अनुरोध भी किया था. उस वक्त कई राजनेता शीघ्र समाधान करने के लिए आश्वासन भी दिये थे, लेकिन इतने दिनों बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. विभाग के पदाधिकारी साफ चुप बैठे हैं. पिट्ठो के शिवशंकर याव का कहना है कि इसके ध्वस्त हो जाने से दर्जनों गांवों का आवागमन ठप हो गया है. इस गांवों के लोग कम समय में दरभंगा शहर पहुंचने के लिए इसी पथ से गुजरते थे. स्थानीय बजरंगी यादव का कहना है कि शाम होते ही घर से बच्चे को निकल जाने पर उसके अभिभावकों को घर वापस आने तक आशंका बनी रहती है. हालांकि अधिकांश गांव के लोग अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने पर मनाही कर रखी है. वहीं रामनारायण यादव, सुधीर यादव, सुरेश यादव, विद्यानंद यादव, सोनू यादव व समस्त ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र समाधान नहीं कराया गया तो आंदोलन शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें