17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतसर में रूई धुनाई फैक्टरी में काम के दौरान मशीन की चपेट में आने से युवक की हो गयी थी मौत

शव पहुंचते ही नवटोल में पसरा मातम बिरौल : पंजाब के अमृतसर में रूई धुनाई फैक्टरी में काम के दौरान मशीन की चपेट में आ जाने से बिरौल थाना क्षेत्र के नवटोल गांव के मो. कासीम के 22 वर्षीय पुत्र मो.जफीरूल की मौत हो गयी. मौत रविवार को हुई परंतु मृतक के शव बुधवार को […]

शव पहुंचते ही नवटोल में पसरा मातम

बिरौल : पंजाब के अमृतसर में रूई धुनाई फैक्टरी में काम के दौरान मशीन की चपेट में आ जाने से बिरौल थाना क्षेत्र के नवटोल गांव के मो. कासीम के 22 वर्षीय पुत्र मो.जफीरूल की मौत हो गयी. मौत रविवार को हुई परंतु मृतक के शव बुधवार को नवटोल पहुंची. इससे मृतक के परिजनों के बीच फैक्ट्री मालिक के विरूद्व आक्रोश व्याप्त है.
मालूम को कि बिरौल थाना क्षेत्र के नवटोल गांव के मो. कासीम के पुत्र मृतक जफीरूल पंजाब के अमृतसर स्थित नबीपुर में रूई धुनाई की फैक्टरी में मजदूर के तौर पर काम करता था.
रूई धुनाई के दौरान जेनेरेटर मशीन की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. इसकी सूचना पंजाब पुलिस को मिली तो शव को अपने कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम भी करवाया.
इसके बाद शव को मृतक के पते पर नवटोल भेज दिया. इधर मृतक के पिता मो.कासीम का आरोप है कि मेरे पुत्र को जानबुझकर फैक्ट्री मालिक ने हत्या कर दिया है. मृतक एक सप्ताह से मजदूरी का पैसा देने को कह रहा था परंतु फैक्टरी मालिक आज कल कर रहा था. इसकी सूचना वह मोबाइल पर अपनी पत्नी को दे रहा था.
वे बिरौल थाने को हत्या का मामला दर्ज करने को कह रहा है . स्थानीय मो. कबीर , मो.शमसेर सहित दर्जनों लोगो का कहना है कि जैसे ही उसकी मौत का खबर मिली. सभी ने फैक्टरी मालिक से मोबाइल पर संपर्क किया तो वे वाहन दुर्घटना में मौत होने की बात कहता रहा. वह घटना के समय की तसवीर ले लिया था जो फेसबुक पर भेज दिया. जिससे पता चला कि उसकी मौत जेनेरेटर से ही हुई है.
दफनाया नहीं गया था शव
देर शाम तक शव को नहीं दफनाया गया है. परिजनों का कहना है कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं होती है, तब तक वे लोग शव को नहीं दफनायेंगे. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी की जा रही है. इधर खबर लिखे जाने तक फैक्टरी मालिक ने दो लाख मृतक के परिजन को देने की बात कही है.
साथ ही उसकी पत्नी और बूढे मॉ बाप को दो-दो हजार रुपये देने की बात कही जा रही है.
शव देख फटा लोगों का कलेजा, साल भर पहले ही हुई थी शादी
बुधवार को शव नवटोल पहुंचा आस पड़ोस के लोग शव देखने के लिए उमड़ पड़े. मृतक की मॉ अपने सामने कलेजे के टुकड़े को जैसे ही देखा वैसे ही उसके चित्कार सुन आस पड़ोस के लोगो का कलेजा दहल उठा. वहीं उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था. मृतक के पिता मो. कासिम ने कहा कि उसकी शादी किये एक साल ही हुआ है.
शादी के बोझ देख वह मजदूरी करने पंजाब गया था. उसको क्या पता कि उसकी मौत इस दुर्घटना मेे हो जायेगी. स्थानीय मो. मंजुर,मो. मुस्तकीम ,मो. उल्फत ,मो. मुनीफ ने कहा कि बूढे मॉ बाप की परवरिश कौन करेगा. मालुम हो कि मो. कासीम को सात पुत्री के बाद एक पुत्र था. पिता और मॉ को इसी पुत्र के सहारे पूरे जिंदगी काटनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें