दरभंगा : माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि ऑपरेशन दखल देहानी शुरु होने के बाद पर्चाधारियों पर हमले हो रहे हैं. राज्य के 8 लाख पर्चाधारियों के रिकॉर्ड गायब हैं. यह सरकार की विफलता साबित करती है. उन्होंने बिजली दरों मेें 9 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव को नकारते हुए किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग सरकार से की साथ ही धान के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2000 रुपये करने की मांग दुहरायी.
माकपा जिला कमिटी की दो दिनी बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी कार्यालय में वे प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. राज्य सचिव श्री कुमार ने कहा कि दस वर्षों से जिला में सहकारिता बैंक बंद है, इसे तुरंत चालू करावे सरकार. उन्होंने जिला के अलीनगर के दाथ, कुशेश्वरस्थान के बेरि,
सिंहवाड़ा के कलिगांव, बहेड़ी के अटहर आदि के 1500 से अधिक पर्चाधारियों को बेदखल करने की साजिश हो रही है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि बासभूमि देने की घोषणा पर सरकार सालों से अमल नहीं कर रही. इस पर समयबद्ध कार्यक्रम चलाने की मांग उन्होंने कहा. प्रेसवार्ता में उन्होंने सूखाग्रस्त क्षेत्र को इससे निजात के लिए डीजल अनुदान से आगे बढ़कर स्थायी समाधान की मांग की है.