वैश्य समाज की एकजुटता के लिये करेंगे कार्यफोटो- 32, 33 व 34परिचय – 32 राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुखिया जयराम प्रसाद33- राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष व अधिवक्ता रानी गुप्ता34- युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता 35- कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण केवटी. अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के 13 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन सह शताब्दी समारोह के तीसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष का चुनाव हुआ. नव निर्वाचित पदाधिकारी ने प्रभात खबर से बात कीराष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद (58) बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन गांव निवासी पूर्व साइंस शिक्षक हैं. फिलहाल मधुबन पंचायत के 2001 से मुखिया है. श्री प्रसाद ने कहा कि शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्रो में चेतना जागृत करेंेगे. वहीं प्रख्ंाड स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने, युवा वर्ग, महिला सशक्तिकरण पर प्रबल ध्यान देंगे. राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पेशे से अधिवक्ता शिवहर जिला निवासी रानी गुप्ता ने कहा कि महिला समाज को जागरुक कर प्रखंड स्तर तक कमिटी गठित करेंगे. महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने, कुशल संचालन, कोष का संचालन कर महिला को संगठित कर विकसित किया जायेगा. युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य निवासी राज कुमार गुप्ता ने कहा कि युवा कमिटी का गठन शीघ्र कर कायोंर् पर अमल करुंगा. युवाओं को बिना दहेज शादी करने, शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने सहित सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, विकास के लिए संघर्ष करुंगा.
BREAKING NEWS
वैश्य समाज की एकजुटता के लिये करेंगे कार्य
वैश्य समाज की एकजुटता के लिये करेंगे कार्यफोटो- 32, 33 व 34परिचय – 32 राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुखिया जयराम प्रसाद33- राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष व अधिवक्ता रानी गुप्ता34- युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता 35- कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण केवटी. अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के 13 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन सह शताब्दी समारोह के तीसरे दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement