\\\\टं३३ी१त्र/ू/रडीएम के जाम में फंसने से हड़कत में आया प्रशासन \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो संख्या- 21परिचय- अतिक्रमण हटाते बीडीओ, सीओ व पुलिस बल बेनीपुर : और बेनीपुर के जाम में नये जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी फंसे तो हड़कत में आयी बेनीपुर प्रशासन. वैसे तो बेनीपुर के लोगों के लिए सड़क जाम की समस्या आम बात बन गयी है पर कभी कभार कोई आला अधिकारी को जब उक्त जाम से रूबरू होना पड़ता है तो प्रशासन की हड़कत से आमलोगों को भी राहत मिला है. ऐसा ही कुछ बुधवार को भी देखने को मिला. हुआ यूं कि जिलाधिकारी गौड़ाबौराम जाने के दौरान लगभग 10.30 बजे बेनीपुर पहुंचे. बेनीपुर हाट के निकट भयानक सड़क जाम था. वहां आकर डीएम साहब की गाड़ी रूक गयी. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को जैसे ही मिली कि आनन-फानन में एसडीओ, बीडीओ, सीओ एवं थाना पुलिस सबके सक सड़क पर उतर गये. जैसे तैसे सबसे पहले सड़क खाली करवाकर डीएम साहब की गाड़ी आगे बढ़ा दिया. उसके बाद सीओ अल्पना कुमारी एवं बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने भारी पुलिस बल के साथ बेनीपुर सब्जी व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे लगाये गये दुकानों को हटाकर सरकारी अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया. जिससे लोगों को भी काफी राहत हुई. ज्ञात हो कि विगत 2 दिसंबर को सीओ ने उक्त व्यापारियों के साथ बैठक कर सड़क किनारे बने नाला के उस पार दुकान लगाने का आदेश दिया था. जिस आदेश को धत्ता बताते हुए व्यापारी जहां सड़क किनारे भयमुक्त हो पूर्व की भांति दुकान लगाते थे. वहीं टेंपो चालक सड़क पर घंटों गाड़ी खड़ा कर यात्री की प्रतीक्षा करते रहते थे.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रडीएम के जाम में फंसने से हड़कत में आया प्रशासन
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रडीएम के जाम में फंसने से हड़कत में आया प्रशासन \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो संख्या- 21परिचय- अतिक्रमण हटाते बीडीओ, सीओ व पुलिस बल बेनीपुर : और बेनीपुर के जाम में नये जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी फंसे तो हड़कत में आयी बेनीपुर प्रशासन. वैसे तो बेनीपुर के लोगों के लिए सड़क जाम की समस्या आम बात बन गयी है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement