\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंविधान के प्रति जागरुकता के लिए छात्रों से आमंत्रित किया निबंध \\\\टं३३ी१त्र/रसीबीएसइ प्रत्येक कोटि के 25 विजेता को करेगा पुरस्कृतविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आज से 16 को स्कूल भेजेगा चयनित निबंधदरभंगा : आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए स्कू ली बच्चों में भारतीय संविधान के प्रति जागरुकता एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों में बच्चों में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य सेक सीबीएसइ निबंध आमंत्रित किया है. छात्र-छात्राओं में अच्छा नेतृत्व, अधिकारों का संरक्षण, प्रेस की भूमिका आदि पर उनका विचार जानेगी. सीबीएसइ ने गत 7 दिसंबर को आदेश जारी कर स्कूलों के विभिन्न आयु समूहों में कई विषयों पर 10 से 16 जनवरी के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराने को कहा है. साथ ही प्रतिभागी बच्चों में से प्रत्येक कोटि से पांच बच्चों के लेख का चयन कर ई-मेल के जरिये भेजने के निर्देश दिये हैं. इन निबंधों को 16 जनवरी तक भेजने की समय सीमा निर्धारित किया गया है. देश स्तर पर चयन समिति द्वारा प्रत्येक कोटि से 25-25 विजेताओं को प्रमाण पत्रों के साथ पुरस्कृ त किया जायेगा. तीन कोटि में बंटे इस प्रतियोगिता के प्रथम कोटि के 25 बच्चों को 2 हजार द्वितीय कोटि को तीन एवं तृतीय कोटि के इतने ही विजेता को 4 हजार रुपये पुरस्कार में दिये जायेंगे. कोटिवार निबंध के विषयप्रथम कोटि मेंे कक्षा 1 से 4 तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. इसमें 150-200 शब्दों के निबंध में ‘अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं’ कैसे विद्यालय में खुशी का माहौल बना सकते हैं, अपने देश के प्रति कर्त्तव्य आदि विषय शामिल है. वहीं दूसरे कोटि में कक्षा 5 से 8 के स्कूली छात्र शामिल हो सकते हैं. इसमें 200-300 शब्दों के समाज कल्याण, प्रजातांत्रिक समाज में स्वतंत्रता का महत्व, जिम्मेवार नागरिक का अधिकार, सच्चा नेतृत्व विषय पर निबंध आमंत्रित किया गया है. जबकि तीसरे कोटि में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को नेतृत्व क्षमा, मतदान का अधिकार, नागरिक की भूमिका मेंं परिवर्त्तन , बच्चों के अधिकार दिलाने पर अपना विचार 300-400 शब्दों में दिया जा सकेगा.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंविधान के प्रति जागरुकता के लिए छात्रों से आमंत्रित किया निबंध
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंविधान के प्रति जागरुकता के लिए छात्रों से आमंत्रित किया निबंध \\\\टं३३ी१त्र/रसीबीएसइ प्रत्येक कोटि के 25 विजेता को करेगा पुरस्कृतविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आज से 16 को स्कूल भेजेगा चयनित निबंधदरभंगा : आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए स्कू ली बच्चों में भारतीय संविधान के प्रति जागरुकता एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों में बच्चों में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement