\\\\टं३३ी१त्र/ू/र48 घंटा में करें 6 करोड़ के भाउचर का निष्पादन : डीएम \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो परिचय : संचिका का जांच करते डीएम * औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश गौड़ाबौराम : छ: करोड़ का भाउचर 48 घंटा में निष्पादन करें. नही तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उक्त बातें गौड़ाबौराम प्रखंड मुख्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान डीएम बाला मुरूगन डी ने बीडीओ सत्यनारायण पंडित को कड़ा निर्देश देते हुए कही. बुधवार को डीएम ने प्रखंड से जुड़े विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, पारिवारिक लाभ, राष्ट्रीय वृद्घा पेंशन, जन शिकायत, फसल क्षति अनुदान, आगत पत्रों की पंजी, रक्षित संचिका, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री जीणार्ेद्घार,बीआरजीएफ,तेरहवीं वित्त आयोग,चतुर्थ वित्त आयोग सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की. डीएम ने करीब दो घंटे तक समीक्षा करने के दौरान अधिकारियों एवं कर्मियों को कड़े निर्देश भी दिये. डीएम ने आगत पत्रों की पंजी और रक्षित संचिकाओं की जांच की. इस दौरान इसमें काफी त्रुटि पाई गयी. डीएम ने बीडीओ को फटकार लगाते कहा पंजी में किसी प्रकार की त्रुटि दूसरे जांच के दौरान नहीं मिलने की चेतावनी दी./इ चौबीस घंटे के अंदर पेंशन का करें निष्पादन/इ डीएम ने पेंशन समीक्षा के दौरान गड़बड़ी पायी. इसे देख पंचायत सेवक को बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि चौबीस घंटे के अंदर पेंशन का निष्पादन कर और अभिश्रव नहीं जमा किये जतो जेल जाने के लिए तैयार रहे. मालूम हो कि करीब चार करोड़ रूपये विभिन्न पंचायत को पेंशन मद में राशि आवंटन हो चुकी है. जिसका अभिश्रव विभाग में जमा नहीं करवाया गया है. वहीं कई पंचायतों में पैसा आवंटन के बाबजूद भी लाभुक के बीच राशि वितरण नहीं कर पंचायत सेवक पर अपने जेब में पैसा रखने का आरोप लगा हुआ है. य/इोजनाओं को तत्परता से करें पूरा /इबीआरजीएफ,तेरहवीं वित्त, चतुर्थ वित्त योजनाओं में अधूरे कार्य को पूरा करवाने के लिए डीएम ने बीडीओ को निदेश जारी किया और कहा कि जिन-जिन पंचायतों में पैसा आवंटन हो गया और वहां कार्य अधूरा है, उसे तत्परता से कार्य को पूरा करें . /इडीजल अनुदान वितरण में तेजी लावें /इडीएम ने बीएओ उमेश बैठा को बुलाकर कहा कि डीजल अनुदान वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । एक भी किसान इस लाभ से वंचित नहीं रहे ।अगरऐसी शिकायत किसान द्वारा हमें मिली तो कारवाई होगी ।/इमकान नहीं बनाने वाले लाभुकों पर करें कार्रवाई /इप्रखंड में ऐसे लाभुक हैं जो इंदिरा आवास का पैसा बैंक से निकासी कर लिये हैं. वे अभी तक घर नहीं बनाया है. ऐसी स्थिति में डीएम ने बीडीओ को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लाभुक के विरूद्घ स्थल जांंच कर कार्रवाई करें. कार्रवाई से पहले उसे उजला नोटिस इस पर अमल नहीं करें तो लाल नोटिस दें. इस स्थिति में अगर लाभुक लापरवाह बनते हैं तो उसके विरूद्घ सर्टिफिकेट केस करें. /इनिरीक्षण के क्रम में आरटीपीएस का भी जायजा लिया /इडीएम प्रखंड मुख्यालय पहुंचे तो सबसे पहले आरटीपीएस काउण्टर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों को कई निर्देश दिये. इस मौके पर डीडीसी विवेकानंद झा, एडीएम अनिल चौधरी, बिरौल एसडीओ मो. शफीक, सीओ शाह आलम, बीडीओ सत्यनारायण पंडित सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/र48 घंटा में करें 6 करोड़ के भाउचर का नष्पिादन : डीएम
\\\\टं३३ी१त्र/ू/र48 घंटा में करें 6 करोड़ के भाउचर का निष्पादन : डीएम \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो परिचय : संचिका का जांच करते डीएम * औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश गौड़ाबौराम : छ: करोड़ का भाउचर 48 घंटा में निष्पादन करें. नही तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उक्त बातें गौड़ाबौराम प्रखंड मुख्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement