परिजनों के चित्कार से लोगों का फट रहा था कलेजा फोटो::::::::31परिचय : विलाप करते परिजन सिंघवाड़ा . सिमरी थाना क्षेत्र के कुमरपट्टी चौक के निकट डिवाइडर से बाइक टकराने के बाद हुई मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. गांव के लोग दो दो जवान लड़के के अकस्मात दुर्घटना में मौत से दुखी है. वहीं मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. मां एवं पत्नी की चित्कार से लोगों का कलेजा फट रहा था. सांत्वना देने के लिए आने वाले लोग भी खूद को अपने आंखों का आंसू नहीं रोक पा रहे थे.बुधलाल की मां जयकल देवी पर टूटा दुखों का पहाड़ मोसमात जयकल देवी एवं मृतक की पत्नी शीला देवी के करूण चित्कार से लोगों का कलेजा फटा जा रहा था. वही जयकला देवी के विलाप की ‘आब दुधपीवा बौआ इ रानिया के देखतय हो’.अब हमरा बुढारी मंे के देखतय हो. यह सुनकर समाज के लोगों के आंखों से बरबस आंसू झलक रहे थे. कोई भी अपने आप को इस हृदय विदारक घटना से आंसू नही रोक पा रहे थे. बुधलाल यादव विधवा जयकल देवी का एकलौता बेटा था. इस परिवार की पूरी जबाबदेही बुधलाल के ही कंधे पर था. उसे तीन साल पहले ही शीला से शादी हुई थी. जिससे 6 माह का एक बेटा अनरजीत है. इस नवजात को क्या पता कि सोमवार की इस मनहुस रात के कारण बाप का साया सदा – सदा के लिये उसके सिर से उठ जायेगा. काजल के बच्चो के सर से उठा बाप का सायामृतक मंजय की पत्नी को क्या मालूम की बरात जाने के बाद अब वह सदा के लिये नही लौटेगा. वह चिलाते हुए बार – बार बेहोश हो रही थी. सहसा उसे विश्वास नही हो रहा था कि मेरे मांग का सिन्दुर अब उजर गया है. वही मृतक मंजय की पुत्री रूचि (10)सुरूाच (8) वर्ष एवं पुत्र तेजस्वी (6)का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था. इस छोटे – छोटे बच्चे के करूण चित्कार से बरबस लोगों के मुंह से निकल रहा था कि हे भगवान कैसा जुलूम उनपर कर दिये. मृतक मंजय भी इस परिवार में अकेले कमाने वाला सदस्य था. वह अपने गांव में ही मजदूरी कर के परिवार का पालन पोषण कर रहा था. एक साथ दो शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम मृतक मंजय एवं बुधलाल का शव एक साथ गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया. दोनाें मृतक परिवार के करूण चित्कार से पूरा गांव मातमी माहौल में बदल गया. गांव में ही मंगलवार की शाम दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वही शोक संतप्त परिवाराें को संतावना देने के लिये मुखिया शम्भु ठाकुर, सरपंच अवधेश साह, शंभू स्वर्णका,पंसस छेदी यादव,अतिक अहमद, ललित ठाकुर, शिवजी यादव, सुशील कुमार ठाकुर, शिवजी साह पहुंचे एवं शोक संतप्त परिवार को इस विपत्ति की घड़ी में धैर्य रखने को ले सांत्वना दी.
BREAKING NEWS
परिजनों के चत्किार से लोगों का फट रहा था कलेजा
परिजनों के चित्कार से लोगों का फट रहा था कलेजा फोटो::::::::31परिचय : विलाप करते परिजन सिंघवाड़ा . सिमरी थाना क्षेत्र के कुमरपट्टी चौक के निकट डिवाइडर से बाइक टकराने के बाद हुई मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. गांव के लोग दो दो जवान लड़के के अकस्मात दुर्घटना में मौत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement