29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बजे कृषि कार्यालय में लटका ताला

दो बजे कृषि कार्यालय में लटका ताला फोटो लेने पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार आक्र ोशित किसानों को देख भागा कर्मीफोटो-30परिचय- कृषि कार्यालय में लटका ताला कुशेश्वरस्थान : कृ षि को उन्नतशील का विकासोन्मुख बनाने को लेकर सूबे की सरकार कृषि रोडमैप पर कार्य कर रही हे. इसके लिए कृ षि विभाग के साथ ही […]

दो बजे कृषि कार्यालय में लटका ताला फोटो लेने पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार आक्र ोशित किसानों को देख भागा कर्मीफोटो-30परिचय- कृषि कार्यालय में लटका ताला कुशेश्वरस्थान : कृ षि को उन्नतशील का विकासोन्मुख बनाने को लेकर सूबे की सरकार कृषि रोडमैप पर कार्य कर रही हे. इसके लिए कृ षि विभाग के साथ ही प्रशासनिक महक मे की जिम्मेवारी तय की गयी है. कागजों में पदाधिकारी ईमानदारी से किसानों के लिए कार्य करने की बात कहते हैं. लेकिन धरातल पर कृषि योजनाओं की हालत ठीक इसके विपरीत है.प्रखंड किसान भवन में मंगलवार को दिन के दो बजे कृ षि कार्यालय में पूरी तरह ताला लटका रहा. पदाधिकारी सहित कर्मी नदारद थे. बंद पड़े कार्यालय की फोटो लेते देख कृषि विभाग के प्रख्ंाड कोऑर्डिनेटर शंभू चौधरी, कृषि एसएमएम राधा कृष्ण दौड़ते वहां पहुचे. कार्यालय की फोटो क्यों लेने कीबात कहते हुए संवाददाता के साथ दुर्व्यवहार पर उतर आये. अनुदानित बीज के लिए प्रखंड मुख्यालय का कई दिनों से चक्कर लगा रहे किसान एवं कृषि विभाग द्वारा इन कर्मियों के कारनामों की खुलासा करते आक्रोश जाहिर करते हैं तो ये कर्मी अपने पोल खुलते तथा किसान के आक्रोश को भांप वहां से भाग जाते हैं. किसान मिथलेश प्रसाद यादव, कामेश्वर मुखिया, नथुनी सदा, मो. वाजिद, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, फूल कुमार झा, रंजीत कुमार सहित कई किसान एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि एक मात्र रबी के फसल पर निर्भर रहने वाले किसान उन्नत प्रभेद के बीज, असली खाद के लिए कृ षि कार्यालय व सरकारी लाइसेंसी दुकान का चक्कर लगाते लगाते थक हारकर खुले बाजार से उंची कीमतों पर खाद बीज लेकर खेतों में बोने को मजबूर हैं. जबकि विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जीरो टिलेज की दस रुपये किलो अनुदान वाली गेहूं वितरण करने की बात पर जिला से प्राप्त आवंटन की शत प्रतिशत वितरण होने की बात कहते है.किसानों से जीरो टिलेज का बीज देने के एवज में 2700 रुपया लेकर देने की बात किसान मिथलेश यादव कहते हैं. जबकि जीरो टिलेज के 2020 रुपये ही किसान से लिया जाना था. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीव्र बीज ग्राम, श्री विधि सहित अन्य योजनाओं की खाद बीज अनुदान पर कहां से किस दुकान से मिलेगी. इसकी जानकारी किसानोंको देना भी उचित नहंीं समझते. किसानों की माने तो कृषि पदाधिकारी के स्थानांतरण अगस्त माह मे ं होने के बाद कृषि योजनाओं की सामग्री खाद, बीज सहित अनुदान राशि कीबंदरबांट दुकानदार एवं कर्मी आपस में मिली भगत कर प्रंख्ंाड के कोऑर्डिनेटर श्री चौधरी तथा एसएमएम राध कृष्ण के द्वारा कर लेने की बात किसान पप्पू मिश्र, महावीर यादव सहित कई किसानों ने कही. क्षेत्र के किसानों की रबी की बुआई अभी आधी भी नहीं हो पायी है. वहीं सरकार अनदानित बीज व विभिन्न योजना की बीज का विभागीय प्रखंड के मुलाजिम ने मिलकर इतिश्री कर सरकार के कृषि रोडमैप की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. जबकि गौड़ाबौराम के बीएओ उमेश बैठा 5 दिसंबर को लिा के निर्देश पर प्रभार लिया है. बिरौल एसडीओ मो. शफीक ने कृषि विभाग के कर्मी द्वार संवाददाता के साथ किये गये दुर्व्यवहार की सूचना पर उन्होंने ऐसे संवेदनहीन कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें