7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत

राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत बहादुरपुर . राशन वितरण में भारी अनियमितता को लेकर बाजितपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि जनवितरण विक्रेता मो जहीर के द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर राशन-किराशन नहीं दिया गया है. खाद्यान्न लेने जाते हैं […]

राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत बहादुरपुर . राशन वितरण में भारी अनियमितता को लेकर बाजितपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि जनवितरण विक्रेता मो जहीर के द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर राशन-किराशन नहीं दिया गया है. खाद्यान्न लेने जाते हैं तो उक्त विक्रेता के द्वारा अभद्र व्यवहार करता है. पूर्व में मो नूर आलम की दुकान में था. उस समय खाद्यान्न समय से तथा आसानी से मिल जाता था. परंतु किसी कारण से डीलर मो जहीर में टैग कर देने से काफी परेशानी होती है. राधा देवी, सीता देवी, रानी देवी, नेहा देवी, ममता देवी, वार्ड 15 के सदस्य कौशल चौधरी, विजय शंकर चौधरी आदि दर्जनों लाभुकों का कहना है कि जनवितरण विक्रेता मो जहीर कहता है कि जहां जाना हो जाओ, खाद्यान्न नहीं देंगे. इसकी शिकायत पूर्व में भी एमओ का ेदिया गया, परंतु अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसके चलते गरीब परिवार के लोग राशन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. पूर्व के जनवितरणा विक्रेता मो नूर आलम के दुकान में जोड़ने की मांग किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें